जयपुर में बीच सड़क पर विवाहिता से लूट:बाइक सवार ने गले से तोड़े चेन-हार, स्नेचिंग के दौरान गले में आई चोट

जयपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मुरलीपुरा इलाके में बाइक सवार बदमाश ने विवाहिता के गले से सोने की चेन-हार तोड़ा। - Dainik Bhaskar
मुरलीपुरा इलाके में बाइक सवार बदमाश ने विवाहिता के गले से सोने की चेन-हार तोड़ा।

जयपुर में बाइक सवार बदमाश ने सरेराह एक विवाहिता से 3 लाख के गहने लूट की वारदात को अंजाम दिया। करवा चौथ पर चांद देखने विवाहिता मेन रोड पर अपनी भाभी और पड़ोसन के साथ गई थी। चेन-हार स्नेचिंग के दौरान विवाहिता के गले पर भी चोट आई है। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने सूचना पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार चेन स्नेचर का सुराग नहीं लगा। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर लुटेरे की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि मुरलीपुरा स्कीम निवासी संतोष कुमार मालपानी (58) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। लूट की वारदात उनकी बहू निधी माहेश्वरी (22) पत्नी विनय मालपानी के साथ हुई। घटनाक्रम के मुताबिक, 13 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे बहू निधी, अपनी भाभी और पड़ोसन के साथ करवा चौथ व्रत खोलने के लिए चांद देखने घर से निकली थी। तीनों चांद देखने के लिए मेन रोड पर स्थित जोधपुर मिष्ठान भण्डार के पास पहुंची। इसी दौरान बाइक सवार बदमाश पीछे से आया। झपट्टा मारकर बदमाश ने निधी के गले से सोने का हार और चेन तोड़ ली।

बाइक से घसीटने की कोशिश
एक दम झटके से निधी के गले से हार-चेन तोड़ने पर उसके चोट आई। चिल्लाने पर बदमाश की बाइक को पड़ोसन ने पीछे से पकड़ लिया। बदमाश ने बाइक की स्पीड को बढ़ा दिया। कुछ दूरी तक पड़ोसन बाइक के साथ दौड़ती चली गई। बाइक छोड़ने पर बाल-बाल गिरते हुए पड़ोसी महिला बची। शोर-शराबे की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए। चिल्लाते हुए निधी की भाभी दौड़ते हुए घर पहुंची। परिजनों को पता चलने पर वह दौड़कर मौके पर पहुंचे। मुरलीपुरा थाना पुलिस सूचना पर पहुंची। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि लूटे गई सोने की चेन-हार की कीमत करीब 3 लाख रुपए है। पुलिस ने वारदातस्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेजों को खंगाला। फुटेज में कैद बाइक सवार लुटेरे की पुलिस तलाश कर रही है।