पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना में कुछ आवेदनों में बीमा का बदला हुआ समय आ रहा है, जिससे लोग असमंजस में है। आवेदन के बाद इसका प्रिंट आउट लेने पर बीमा का समय 30 जनवरी 2021 से 29 फरवरी 2022 बताया जा रहा है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा के लिए 30 अप्रैल तक आवेदन और 1 मई से योजना शुरू हाेगी। योजना से जुड़ने के लिए आधार कार्ड व जनआधार कार्ड या उसके आवेदन की रसीद जरूरी है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और भामाशाह से जुडे लाेगाें काे योजना में स्वत: जाेडा गया है। अन्य परिवार भी 850 रुपए प्रतिवर्ष की राशि जमा करवाकर सालाना 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा करवा सकते है।
इन 2 उदाहरणों से समझें
1. ढेहर का बालाजी निवासी श्रीराम अग्रवाल ने बताया कि 1 अप्रेल काे बीमा का आवेदन किया। प्रिंट लेने पर बीमा का समय 1 मई 2021 से 20 अप्रेल 2022 नहीं आकार बीमा का समय 30 जनवरी 2021 से 29 फरवरी 2022 बताया जा रहा है।
2. श्याम नगर निवासी दीपक ने बताया कि 3 अप्रेल काे बीमा का आवेदन किया। जिसमें बीमा का समय 30 जनवरी 2021 से 29 फरवरी 2022 बताया जा रहा है। वहीं बजट घोषणा में 1 मई 2021 से 20 अप्रेल 2022 तक का बीमा का समय है।
बीमा पंजीकरण में नियमों की अवहेलना करने पर 21 ई-मित्र कियोस्क बंद
जयपुर | मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना पंजीकरण अभियान राजकीय आदेश की अवहेलना करने पर 21 ई-मित्र कियोस्कों को स्थायी रूप से जिला प्रशासन ने बंद कर दिया है। एडीएम (उत्तर) व जिला ई गवर्नेन्स समिति के सचिव बीरबल सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी बीमा योजना पंजीकरण अभियान शिविर में कुछ ई-मित्र कियोस्क धारक शिविरों में अनुपस्थित रहे और लापरवाही बरती गई, जिससे आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसलिए 21 ई-मित्र कियोस्कों को स्थायी रूप से बंद कर दिया।
पॉजिटिव- ग्रह स्थिति अनुकूल है। मित्रों का साथ और सहयोग आपकी हिम्मत और हौसले को और अधिक बढ़ाएगा। आप अपनी किसी कमजोरी पर भी काबू पाने में सक्षम रहेंगे। बातचीत के माध्यम से आप अपना काम भी निकलवा लेंगे। ...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.