जयपुर के खोहनागोरियान थाने के दो सिपाहियों के खिलाफ एडिशनल कमिश्नर के कहने पर एक शिकायत दर्ज हुई है। शिकायत में पीड़ित ने कहा- उसके दोस्त की दुकान पर 14 तारीख को कुछ लोगों ने हमला कर दिया। जो कि रिकवरी का काम करते हैं। उसके बाद पीड़ित शाहरुख खोहनागोरियान थाने पहुंचा। शिकायत दी। उसी दौरान थाने के बाहर खड़े कांस्टेबल हारूराम और मगूराम ने शाहरुख से कहा कि तुम आतंकवादी होते हैं। गाली गलौच कर बतदमीजी व धक्का मुक्की करने लगे।
उन्होंने कहा- तुम लोग ऐसे ही हो और तुम्हारे साथ ऐसा ही होना चाहिए। हम तुम्हारी एफआईआर दर्ज नहीं होने देंगे। इस पर पीड़ित ने एडिशनल कमिश्नर हैदरअली जैदी को जानकारी दी। जिस पर डीसीपी ईस्ट ने दोनों कांस्टेबलों के खिलाफ नामजद परिवाद दर्ज कर ली है। इसकी जांच एसीपी को दी गई है।
आमजन से ऐसा व्यवहार बर्दास्त नहीं होगा
एडिशनल पुलिस कमिश्नर हैदर अली जैदी ने बताया की इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं होगी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए परिवाद दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। पुलिसकर्मी किसी के साथ भी गलत शब्दों और जातिगत शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकता।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.