जयपुर में शुक्रवार रात रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हुई है। भांकरोटा थाना पुलिस ने शव को SMS हॉस्पिटल की मॉच्यूरी में रखवाया है। मृतक के परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक की मौत हादसा है या सुसाइड।
कांस्टेबल सुनील ने बताया कि मृतक देवा लाल (34) पुत्र हरिलाल बलाई मूलत: जयकिशनपुरा पीपलू टोंक का रहने वाला था। वह बगरू इलाके में किराए से रहकर मजदूरी करता था। रात करीब 10:30 बजे राहगीर से सूचना मिली कि बिंदायका में चांदना फार्म के सामने सिंवार रेलवे ट्रेक के पास एक युवक का शव पड़ा है। लहूलुहान हालत में शव मिलने का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके से सबूत जुटाने के साथ ही मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए SMS हॉस्पिटल की मॉच्यूरी भिजवाया। पुलिस प्रथमदृष्टया मान रही है कि देर रात रेलवे ट्रेक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने सुसाइड की बात से भी इंकार नहीं किया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.