• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Jaipur
  • The Entire Incident Of Stone Pelting Was Captured In CCTV, The Miscreants Had Arrived With Two Cars And Half A Dozen Bikes.

नशे के लिए पैसा नहीं दिया तो कर दिया पथराव:CCTV में कैद हुई पथराव की पूरी वारदात, दो कार और 6 बाइक लेकर पहुंचे थे

जयपुर8 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

खोह नागोरियान थाना इलाके में बदमाशों ने नशे के लिए पैसा नहीं देने पर एक घर पर जमकर पथराव किया। इस संबंध में करीम नगर विस्तार खोह नागोरियान निवासी फारुख कुरैशी ने नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। फारुख कुरैशी ने बताया कि उनका 19 साल का लड़का अमन कुरेशी कॉलेज में पढ़ाई के लिए जाता है। आए दिन असलम टूटी, वसीम, रफीक उसे उसकी पॉकेट मनी से नशे के लिए पैसा लाने के लिए बोलते हैं। अमन ने उन्हें पैसा देने से मना कर दिया तो उनके साथ कई बार बदमाशों ने झगड़ा भी किया।

यह बदमाश कल शाम 6 बजे फारुख कुरैशी के छोटे भाई वकील कुरेशी की जिम भी पहुंचे। बदमाशों ने वहां पर वकील कुरेशी को जिम चलाने के लिए पैसा मांगा और धमकी देकर गए कि अगर जिम चलानी है तो उन्हें पैसा देना पड़ेगा। यह सभी बदमाश रात करीब 11 बजे फारुख कुरैशी के घर रात 11 बजे दो कार और आधा दर्जन बाइकों में सवार होकर आए। बदमाशों ने फारुख कुरैशी के घर पहुंच कर वहां पर पथराव कर दिया।

फारूक कुरैशी ने बताया कि उनके घर पर इन बदमाशों के द्वारा फायरिंग भी की गई है। पथराव के बाद पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश के लिए रवाना हुई। लेकिन अभी तक पुलिस बदमाशों को नहीं पकड सकी हैं। कुरैशी ने शिकायत में बताया कि असलम टूटी, वसीम, रफीक खान नशे के लिए इलाके के लोगों को जबरन परेशान करते हैं। वहां पर पिछले कई समय से गुंडागर्दी कर रहे हैं। पैसा नहीं देने पर बदमाशों ने रात को घर पर पथराव कर दिया। इस मामले में खोह नागोरियान थाना पुलिस ने फारुख कुरैशी की रिपोर्ट पर नामजद एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं पुलिस का कहना है कि घटना के बाद से बदमाश फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।