सुबह से शाम तेज भागती जिंदगी में एंटरटेनमेंट ढूंढने वालों का मोस्ट पॉपुलर ठिकाना है, स्टैंडअप कॉमेडी। ऐसे ही एक वर्सटाइल स्टैंड अप कॉमीडियन गौरव गुप्ता हैं। इनकी स्टैंडअप कॉमेडी इंडियन फैमिलीज़ के इर्द-गिर्द घूमती है। अगर आप ने अभी तक इनको सिर्फ़ वीडियोज में ही देखा है तो 27 जनवरी को ये जयपुर में परफॉर्म करने वाले हैं। 94.3 मायएफएम लाया है। फ़नक्रांति विथ स्टैंडअप कॉमिडियन गौरव गुप्ता।
ये शो 27 जनवरी, शुक्रवार को भारतम ऑडिटोरियम, वैशाली नगर में होने जा रहा है। हॉउसफुल होने से पहले आज ही शो की बुकिंग करवा लीजिये। टिकट्स के लिए Bookmyshow.com विजिट करें। ज़्यादा जानकारी के लिए सुनते रहिए 94.3 माय एफ़ एम। चलो आज कुछ अच्छा सुनते हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.