कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए सरकार ने सोमवार रात से प्रदेश के 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया। रात 11 से सुबह 5 बजे तक जरूरी सेवाओं को छोड़कर सभी तरह की गतिविधियों पर पाबंदी लगाई गई है। यह 31 मार्च तक रहेगी। सोमवार रात जयपुर में नाइट कर्फ्यू का मिलाजुला असर नजर आया।
शहर के कई इलाकों में तो 10 बजे से पहले ही दुकानों के शटर नीचे हो गए। जबकि कुछ जगहों पर रात 11 बजे तक लोगों की आवाजाही जारी रही। मानसरोवर, प्रताप नगर, मालवीय नगर, दुर्गापुरा, गोपालपुरा बाइपास सहित अन्य कई जगहों पर 10 से 11 बजे के बीच बाजार पूरी तरह बंद हो गए। हालांकि, यहां पुलिस की कोई खास सख्ती नहीं रही। लोगों ने स्वेच्छा से ही समय पर बाजार बंद कर दिए।
वहीं दूसरी तरफ राजापार्क, मोती डूंगरी रोड, ट्रांसपोर्ट नगर, सिंधी कैंप और टोंक रोड पर सवाई मानसिंह अस्पताल के आसपास लोगों की चहल-कदमी देर रात तक दिखी। नाइट कर्फ्यू से रेस्टोरेंट, मेडिकल शॉप को बाहर रखा गया, लेकिन इनकी आड़ में चाय, बीड़ी-सिगरेट बेचने वाली दुकानें भी खुली रहीं।
दिन में दिखाई सख्ती रात में पड़ी नरम
जिला प्रशासन और पुलिस ने दिन में जिस तरह सख्ती दिखाई वह रात में नरम पड़ गई। दिन में नगर निगम की ओर से पूरे जयपुर शहर में 150 से भी ज्यादा लोगों के चालान काटे गए। इसमें करीब 56 हजार रुपए से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया। हालांकि, पहला दिन होने के चलते ज्यादातर लोगों को समझाकर ही छोड़ दिया गया। दिन में कई जगह पुलिस-प्रशासन ने चेकिंग प्वाइंट्स भी बनाए थे, लेकिन रात को पुलिस सुस्त नजर आई।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.