पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
राज्य में तीन विधानसभा सीटों के लिए चल रहे उपचुनाव के बीच में ही सरकार ने बुधवार रात 1:25 बजे ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल कर दिया। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में 67 आईएएस अफसरों को इधर से उधर किया गया है। इसके अलावा टोंक और भरतपुर समेत 8 जिलों के कलेक्टर और समित शर्मा समेत 2 संभागीय आयुक्त भी बदले गए हैं। राजस्थान में पहली बार ब्यूरोक्रेसी की परंपरा भी टूट गई। 1989 बैच के मुख्य सचिव निरंजन आर्य के मातहत 1988 बैच के आईएएस सुबोध अग्रवाल को लगाया गया है।
राज्य में अब तक यह परंपरा रही है कि किसी जूनियर को मुख्य सचिव बनाए जाने की स्थिति में सीनियर आईएएस को सचिवालय से बाहर तैनाती दी जाती है, जिसे अब खत्म कर दिया गया है। राज्य में ऐसा पहली बार हुआ है। दिलचस्प यह है कि इसी परंपरा को कायम रखने के लिए 1988 बैच के आईएएस सुबोध अग्रवाल को नवंबर 2020 में खान एवं पेट्रोलियम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पद से हटाकर सचिवालय से बाहर पोस्टिंग दी गई थी। उसी खान एवं पेट्रोलियम विभाग में उन्हें पांच महीने बाद वापस लाया गया है।
तबादलों की ‘खान’ : सुबोध को 5 महीने में दूसरी बार खान में लगाया, सवा 2 साल में इस विभाग में 6 आईएएस बदलेे, 9 महीने में कुल 261 आईएएस के तबादले हुए
सरकार के 28 माह के कार्यकाल में खान विभाग से 6 अफसरों को चलता किया गया। सबसे पहले प्रमुख सचिव अपर्णा अरोरा को हटाकर एसीएस सुदर्शन सेठी को लगाया गया। सेठी के बाद 1996 बैच के दिनेश कुमार को हटा दिया गया। चंद महीने बाद ही उन्हें हटाकर कुंजीलाल मीणा को कमान दी गई, लेकिन वह भी ज्यादा वक्त रह नहीं पाए।
फिर सरकार ने सुबोध अग्रवाल को लगाया, लेकिन निरंजन आर्य के सीएस बनने के कारण उन्हें हटाकर अजिताभ शर्मा को लगाया। अब अजिताभ शर्मा को महज पांच महीने के भीतर हटा दिया गया है।
तारीख तबादले
2 जुलाई 20 103
3 जुलाई 02
05 जुलाई 3
28 जुलाई 02
18 अगस्त 14
11 सितंबर 2
5 अक्टूबर 11
12 अक्टूबर 2
31 अक्टूबर 20
19 नवंबर 04
24 नवंबर 1
29 नवंबर 6
7 दिसंबर 1
4 जनवरी 21 21
19 जनवरी 1
13 फरवरी 1
7 अप्रैल 67
(जुलाई से अप्रैल तक 261 तबादले हो चुके।)
इन 3 अफसराें का कद बढ़ा
अजिताभ शर्मा समेत 3 का कद घटा
जयपुर में जितेंद्र कुमार और उदयपुर में दिनेश कुमार संभागीय आयुक्त नियुक्त जयपुर : संभागीय आयुक्त समित शर्मा को सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग में सचिव लगाया गया है। उनकी जगह जितेंद्र कुमार को जयपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। जितेंद्र आयुक्त, टीएडी उदयपुर में थे। उदयपुर : दिनेश यादव काे उदयपुर का संभागीय आयुक्त बनाया गया है। वह पहले सामान्य प्रशासन और नागरिक उड्डयन में सचिव पद पर तैनात थे।
सचिव के सहारे ग्रामीण विकास
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज में सामान्य ताैर पर किसी सीनियर आईएएस काे लगाया जाता है, जिसके अंडर में दाे सचिव हाेते हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव राेहित सिंह के दिल्ली जाने के बाद नई लिस्ट में कार्मिक विभाग ने किसी सीनियर आईएएस काे नहीं लगाया। ये विभाग सचिव के सहारे ही चलाए जाएंगे।
टोंक में चिन्मयी गोपाल समेत प्रतापगढ़ और जालोर में भी महिला कलेक्टर लगी
पॉजिटिव- आज मार्केटिंग अथवा मीडिया से संबंधित कोई महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति के लिए बहुत उपयोगी साबित होगी। किसी भी फोन कॉल को नजरअंदाज ना करें। आपके अधिकतर काम सहज और आरामद...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.