जयपुर में सिंगर मामे खान ने लांच किया डिजर्ट रोज:60 देशों में परफॉर्म करके बढ़ाया है राजस्थान का मान, नए एलबम में फैंन्स के लिए 6 गानें

जयपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
मामे खान ने लांच किया डिजर्ट रोज ऐलबम

गानों का रिक्रिएट करना कोई गलत बात नहीं है। बस सिंगर्स गानों का फ्यूजन करें, कन्फ्यूजन नहीं। क्योंकि कभी-कभी वो भी बना दिया जाता है, जो जमता नहीं है। गानों पर ये विचार थे बॉलीवुड सिंगर मामे खान के, जो जयपुर में अपने नए एलबम डिजर्ट रोज को लांच कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी जर्नी शेयर करते हुए बताया, कि किस तरह राजस्थान से निकलकर 60 देशों में परफॉर्म कर पाए हैं।

6 गानों के एलबम डिजर्ट रोज के साथ लंबे समय बाद अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे मामे खान
6 गानों के एलबम डिजर्ट रोज के साथ लंबे समय बाद अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे मामे खान

मामे कान के नए एलबम में 6 गानें हैं, जो युवाओं की पसंद के अनुसार तैयार किए गए हैं। उन्होंने बताया, राजस्थान का प्यार दुनिया भर में मुझे मिलता है, जिससे मैं आगे बढ़ता हूं। उन्होंने लंबे समय से गाने के बाद भी अभी तक अपनी आवाज को कैसे मेंटेन करते के सवाल पर कहा, सिंगर का गला बतर्न की तरह होत है। उसे जितना मांझेंगे, वह उतना ही निखरेगा। मेरा भी ये ही हाल है, क्योंकि सुबह से रियाज शुरू करता हूं जो दिन भर जारी रहता है। बस इसी से मैं अपनी आवाज को मेंटेन कर पाया हूं।रियलिटी शोज में जाने के बारे में उन्होंने कहा, मैं कई शो में गया हूं। वहां कई अनुभव बहुत अच्छे रहे। बात की जाए, स्क्रिप्ट की तो कुछ चीजें वहां क्रिएट करनी होती है, जिससे शो निखरता है।