बीवीजी मामले में राजाराम एसीबी के सभी सवालों पर मौन:हर सवाल का बस एक ही जवाब- मुझे फंसाया है, मैं एक रुपया भी नहीं लेता

जयपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
राजाराम गुर्जर - Dainik Bhaskar
राजाराम गुर्जर

बीवीजी कंपनी से 20 कराेड़ रुपए की रिश्वत मांगने के वायरल हुए वीडियाे की जांच के बाद गिरफ्तार हुए निलंबित मेयर साैम्या गुर्जर के पति राजाराम गुर्जर एसीबी की पूछताछ में सहयाेग नहीं कर रहे। वे केवल इतना ही कह रहे हैं कि मुझे फंसाया गया है। मैं एक रुपया भी नहीं लेता। कंपनी ने षड्यंत्रपूर्वक वीडियाे बनाकर फंसा है।

मामले में एसीबी यही पूछ रही है कि जब रिश्वत नहीं मांगी ताे वीडियो में आपने इनकार क्याें नहीं कर रहे। इसका जवाब राजाराम कुछ नहीं दे रहे। मामले की जांच कर रहे आरपीएस राजेन्द्र नैन ने राजाराम गुर्जर व कंपनी के प्रतिनिधि ओंकार सप्रे से पहले अलग-अलग पूछताछ की इसके बाद आमने सामने बिठाकर पूछताछ की। मगर दाेनाें ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और यही कहा कि कंपनी प्रतिनिधि संदीप चाैधरी ने ही वीडियाे बनाया है और उसी ने वायरल किया है।

उन्हें न ताे वीडियाे के बारे में काेई जानकारी और ना ही बीवीजी कंपनी की ओर से दी जाने वाली राशि की। संदीप चाैधरी अभी फरार है। राजाराम गुर्जर ने निंबाराम के बारे में कुछ भी नहीं बताया। वह केवल यही कहते रहे कि वे ताे गलती से आ गए थे। एसीबी राजाराम गुर्जर की काॅल डिटेल भी निकलवा रही है, ताकि पता चल सके कि किस-किस के संपर्क में रहा।

एसीबी काे शक है कि राजाराम ने परिवाद दर्ज हाेने के बाद संपत्ति संबंधी सभी दस्तावेज किसी परिचित के पास रख दिए। ऐसे में अब एसीबी जांच कर रही है कि राजाराम की गत दिनाें किस-किस से लंबी बातें हुईं। साथ ही राजाराम की किस-किस से लेन-देन करता था। गाैरतलब है कि एसीबी काे राजाराम की तलाशी में प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज व एक हजार रुपए की नकदी मिली थी।