जमीन विवाद में वृद्ध की मौत:कानोता के मुकंदपुरा गांव में हुआ था विवाद,खेती के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर किया हमला

जयपुर4 महीने पहले

कानोता में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में जम कर झगड़ा हुआ। इस दौरान एक पक्ष के वृद्ध व्यक्ति की सिर पर चोट लगने से मौत हो गई।घटना कोनाता थाना इलाके के मुकंदपुरा गांव का हैं। घटना की जानकारी मिलने पर कानोता थाना पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन उपचार के दौरान गांव के फूलचंद योगी की मौत हो गई। एसीपी बस्सी मेघचंद मीणा ने बताया कि कानोता थाने के मुकंदपुरा गांव में कंट्रोल रूम के जरिए दो पक्षो में झगडा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर कानोता थाना इंचार्ज मुकेश कुमार के साथ जाब्ते को भेजा गया। झगड़े में फैलीराम योगी ने बताया कि सामने वाले पक्ष ने जबरन उनकी जमीन पर गढ्‌ढा खोद दिया। जिसका पति फूलचंद योगी ने विरोध किया। इस पर सामने वाले पक्ष के हनुमान रैगर एवं उसके तीन बेटे मुकेश, देशराज एवं दौलत ने लाठी डंडों से परिवार पर हमला कर दिया। इस दौरान मौके पर मौजूद बुजुर्ग फूलचंद योगी पर लाठी सरियों से हमला कर दिया। मारपीट में फूलचंद योगी और उनका बेटा फैलीराम योगी घायल हो गया। इस पर घायलों को 108 की सहायता से एसएमएस में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान फूलचंद योगी की मौत हो गई। मृतका का आज मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सौंप दिया गया हैं।

घटना के बाद आरोपी मौके से फरार
झगडे के दौरान घायल हुए फूलचंद यो योगी की मौत होने की जानकारी मिलने पर आरोपी परिवार फरार हो गया। पुलिस ने हनुमान रैगर को राउंड अप कर लिया है लेकिन उसके तीनों बेटे अभी-भी फरार हैं। एसीपी बस्सी मेघचंद मीणा ने बताया कि मामले की गम्भीरता को देखते हुए टीमों का गठन किया गया हैं।
जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा