जयपुर के परकोटे में जब ट्रैफिक लगभग थम चुका था, हर तरफ शांति पसरी थी, तभी दो पक्षों के बीच विवाद एक होटल से सड़क पर आ गया। मामला इतना बढ़ गया कि शोर-शराबे और पथराव से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
दरअसल, हवा महल के पास माणक चौक में स्थित शिमला होटल में रात को बाराती और होटलकर्मियों के बीच कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतनी बढ़ी कि लोग होटल से बाहर निकल आए और फिर एक-दूसरे पर पथराव शुरू हो गया। रात करीब 11 बजे हुए झगड़े में दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर फेंके। बारात शिमला होटल में रुकी थी।
अचानक पथराव से लोग डरे, छतों पर पहुंचे
देर रात अचानक पथराव होने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। लोग घरों की छतों पर आ गए। जानकारी मिलने पर डीसीपी नॉर्थ सहित कई थानों का जाप्ता मौके पर पहुंचा। पथराव करने वाले लोगों की पहचान के लिए पुलिस वीडियो रिकॉर्डिंग और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों से समझाइश कर मामला शांत करवाया। डीसीपी नॉर्थ पारिस देशमुख ने बताया कि पथराव की सूचना के बाद घटनास्थल के आस-पास के इलाके में पुलिस अमला तैनात कर दिया है। पथराव में कुछ लोगों को चोट लगने की बात सामने आई है। क्षेत्र में पुलिस की तैनाती के बाद शांति है।
पथराव में कुछ लोगों के चोटें लगने की बात सामने आई है। 24 से ज्यादा लोगों को चोट लगी है। सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी मिल गई।
खाना सर्व करने की बात पर हुआ झगड़ा
पुलिस के अनुसार, रात को खाना सर्व करने की बात को लेकर कहा सुनी हुई। होटल स्टाफ का कहना है कि होटल में रुके हुए लोग शराब के नशे में थे। सभी झगड़ा कर रहे थे। बीच-बचाव के दौरान शराबियों ने सभी के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। माणक चौक थाने में दोनों तरफ से मामला दर्ज किया गया है।
पत्थरबाजी के बाद बारातियों की तरफ से विकास नाम के युवक ने मामला दर्ज करवाया है। वहीं, होटल के कर्मचारी शब्बीर ने भी मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने दोनों तरफ के 6 युवकों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है।
पास में ही तीन थाने, फिर भी पुलिस समय पर नहीं पहुंची
रात को जिस शिमला होटल पर पूरी घटना हुई। उसके पास तीन थाने हैं। जो माणक चौक थाने से महज 300 मीटर दूर है। घटनास्थल थाने से 200 मीटर और टूरिस्ट थाने के सामने ही है। इसके बावजूद आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा।
लोग बोले- 24 घंटे बिकती है शराब
स्थानीय लोगों ने बताया- होटल में आए दिन इस प्रकार की घटनाएं होती रहती हैं। 24 घंटे शराब बेची जाती है। इसे लेकर जिला प्रशासन पुलिस और आबकारी विभाग को सूचना दी गई, लेकिन उसके बाद भी कोई एक्शन नहीं होता है। बदमाश यहां से निकलने वाले लोगों के साथ भी झगड़ा करते हैं। एक दूसरे से लड़ाई करते रहते हैं। माणक चौक थाना पुलिस को इस संबंध में पूरी जानकारी है। उसके बाद भी यहां पर किसी भी प्रकार का कोई एक्शन नहीं लिया जाता है। कॉलोनी वाले इससे परेशान हैं।
ये भी पढ़ें
पहली बार पुलिस-डकैतों के मुठभेड़ की LIVE रिपोर्टिंग:चंबल में डकैत, किनारे पर पुलिस, 9 घंटे में 42 राउंड गोलियां, मौके पर भास्कर टीम
राजस्थान में पत्रकारिता के इतिहास में संभवत: पहली बार ऐसा हुआ है, जब किसी मीडिया ने पुलिस और डकैतों की मुठभेड़ का LIVE कवरेज किया है। (पढ़ें पूरी खबर)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.