गर्लफ्रैंड के सामने बेइज्जती करने पर की फायरिंग:सिगरेट लेने के दौरान हुआ विवाद, दोस्तों को बुलाकर बरसाई गोलियां

जयपुर5 महीने पहले
पुलिस ने फायरिंग के 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

रामनगरिया थाना इलाके में बीते रविवार को हुई फायरिंग के मामले में पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने चार लग्जरी कारें भी बरामद की हैं। डीसीपी ईस्ट राजीव पचार ने बताया कि 9 अक्टूबर को शाम साढे 8 बजे मोहित शर्मा अपने दोस्त गौरव के साथ पनोरमा सर्किल पर आया था। इसी दौरान कार में खेमराज मीणा अपनी एक महिला मित्र के साथ वहां पहुंचा। खेमराज और गौरव के बीच सिगरेट लेने की बात को लेकर गाली-गलौज हो गई।

एक बार तो मोहित शर्मा ने खेमराज को वहां से रवाना कर दिया। महिला मित्र के सामने बेइज्जती होने पर खेमराज मीणा ने अपने दोस्तों को बुलवा लिया। जिस के बाद खेमराज के दोस्त वहां पहुंचे और मोहित पर तीन राउंड फायरिंग कर दी। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू करते हुए वारदात में शामिल खेमराज मीणा पुत्र चिरंजीलाल मीणा निवासी गांव दोबडा खुर्द, पुलिस थाना सूरवाल जिला सवाईमाधोपुर हाल- रामनगरिया जगतपुरा और उसके तीन साथी दिलराज मीणा निवासी सवाईमाधोपुर, मुकुटराज मीणा निवासी सूरवाल जिला सवाईमाधोपुर, सांवरिया मीना निवासी अलीगढ, जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस ने दो देसी कट्‌टा, 6 जिंदा कारतूस और 4 लग्जरी कार बरामद की है।

कॉन्स्टेबल राजेश को मिली बदमाशों की लोकेशन
फायरिंग की घटना के बाद डीसीपी के आदेश पर रामनगरिया थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया। इस पर थाने में तैनात सिपाही राजेश को बदमाशों के बारे में सबसे पहले जानकारी मिली। राजेश ने बदमाशों की जानकारी थानाधिकारी के साथ शेयर की जिसके बाद बदमाशों को पकड़ने की प्लानिंग रची गई। ये बदमाश प्रताप नगर, जगतपुरा इलाके में अपनी गैंग चलाते हैं। जिनका मकसद लोगों को डराना और उन में भय पैदा करना है। पुलिस ने गैंग के चार सदस्यों को मौके से गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए हैं।