JEE की आवेदन प्रक्रिया शुरू, राजस्थान में 4 लाख कैंडिडेट्स:अप्रैल-मई दो सेशन में होगा एग्जाम, नेगेटिव मार्किंग होगी; परीक्षा केंद्र नहीं चुन पाएंगे छात्र

जयपुरएक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

इंजीनियरिंग कोर्सेज में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा जेईई की आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए छात्र जेईई की ऑफिशल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। एग्जाम दो सेशन में अप्रैल और मई में होगा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इस बार जेईई में आवेदन की प्रक्रिया के साथ परीक्षा के पैटर्न में बड़े बदलाव किए गए हैं। राजस्थान में करीब 4 लाख स्टूडेंट्स के आवेदन करने की संभावना है।

अप्रैल सेशन की परीक्षा 16 से 21 अप्रैल तक आयोजित होगी। जबकि मई यानी दूसरे सेशन की परीक्षा 24 से 29 मई तक चलेगी। दोनों सत्रों की परीक्षा सुबह और शाम की शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी। जेईई परीक्षाएं हिंदी, अंग्रेजी के अलावा गुजराती, पंजाबी, असमिया, मराठी, ओडिया, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, तमिल, तेलगू और उर्दू भाषा में भी होगी।

परीक्षा में हुए मुख्य बदलाव

  • परीक्षा हाइब्रिड मोड में होगी।
  • इस बार सभी प्रश्न नेगेटिव मार्किंग के दायरे में आ गए हैं।
  • सही जवाब के लिए चार अंक मिलेंगे तो गलत जवाब के लिए एक अंक काटा जाएगा।
  • परीक्षा केंद्र चुनने की आजादी खत्म कर दी गई है।
  • आवेदन में आधार की जानकारी भरनी होगी।
  • आवेदन के समय पारिवारिक आय बताना जरूरी।
  • दोनों सेशन के लिए छात्रों को अलग-अलग ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा।

आवेदन पत्र में सुधार का मौका नहीं मिलेगा
इस साल एनटीए की ओर से आवेदन पत्र में सुधार का मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए आवेदन फॉर्म में किसी भी तरह की गलती करने से बचना होगा। एनटीए ने साफ किया है कि आवेदन पत्र में यदि गलती होती है तो परीक्षा से वंचित कर दिया जाएगा।

डिफरेंट कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क
इस साल जेईई मेन के तहत बीई-बीटेक के लिए आवेदन शुल्क जनरल,OBC, EWS के स्टूडेंट्स के लिए 650 रुपए और SC-ST समेत अन्य सभी कैटेगरी और गर्ल्स के लिए 325 रुपए है। ऐसे छात्र जो बीई-बीटेक के साथ बीआर्क के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं। उनमें जनरल, OBC, EWS के छात्रों के लिए 1,300 रुपए और SC-ST समेत सभी कैटेगरी की छात्राओं के लिए 650 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है।