राजस्थान में बुधवार को कोरोना के 63 नए मरीज मिले हैं। जयपुर कोरोना का नया एपिसेंटर बनता जा रहा है। यहां हर रोज औसतन 30 से ज्यादा नए केस मिल रहे हैं। जयपुर में आज भी 48 मरीज मिले हैं, जबकि एक मरीज की मौत हो गई। जयपुर में आज मिले केस मध्य प्रदेश, तमिलानाडु, पंजाब, पश्चिमी बंगाल समेत दूसरे 7 बड़े राज्यों में कल मिले केसों से भी ज्यादा हैं। जयपुर में लगातार कोरोना के केस बढ़ने के कारण यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 347 से हो गई। यह राज्य के कुल एक्टिव केस का 74% है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से जारी रिपोर्ट को देखें तो बुधवार को जयपुर (48) के अलावा धौलपुर में 7, उदयपुर, अलवर में 2-2, अजमेर, भीलवाड़ा, जोधपुर, सीकर में एक-एक मरीज मिला है। प्रदेश में आज 38 मरीज रिकवर हुए, जबकि जयपुर में एक मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। राज्य में करीब 35 दिन बाद कोरोना से कोई मौत हुई है। इससे पहले 29 मार्च को आखिरी बार जोधपुर में एक मौत हुई थी।
जयपुर में इस एरिया में मिले सबसे ज्यादा मरीज
जयपुर सीएमएचओ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे ज्यादा 7 मरीज आज सोडाला में मिले हैं। इसके बाद वैशाली नगर में 5, मालवीय नगर में 4, जगतपुरा, अजमेर रोड पर 3-3, आमेर, दुर्गापुरा, गोपालपुरा, सांगानेर, मानसरोवर और जवाहर नगर में 2-2, जबकि ब्रह्मपुरी, बापू नगर, बड़ी चौपड़, गुर्जर की थड़ी, तिलक नगर, झोटवाड़ा, लालकोठी, सिरसी रोड, सीतापुरा समेत अन्य जगहों पर 1-1 मरीज मिला है।
निमोनिया की शिकायत पर भर्ती हुआ था बुजुर्ग
सीएमएचओ डॉक्टर नरोत्तम शर्मा ने बताया कि आज एक 70 साल के बुर्जुग मरीज ने इलाज के दौरान आरयूएचएस हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। वह मरीज फेंफड़ों में निमोनिया की शिकायत के बाद 24 अप्रैल को हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था। 16 मार्च के बाद जयपुर में कोरोना से आज मौत हुई है।
7 बड़े राज्यों से भी ज्यादा केस जयपुर में
दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में तो कोरोना के केस बढ़ ही रहे हैं, राजस्थान में भी इसमें धीरे-धीरे इजाफा हो रहा है। जयपुर में आज जितने केस मिले हैं, वह पूरे देश के 7 बड़े राज्यों में कल मिले केसों से ज्यादा हैं। तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, पंजाब, गुजरात, बिहार, ओडिशा जैसे बड़े राज्यों में कल 44 से भी कम केस मिले थे।
राजस्थान में एपिसेंटर बन रहा जयपुर
जयपुर में सबसे ज्यादा केस मिले रहे है। राज्य में मौजूद एक्टिव मरीजों की संख्या में 74 फीसदी जयपुर में हैं। प्रदेश में कुल 468 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 347 मरीज अकेले जयपुर में हैं। शेष 121 मरीज दूसरे 16 जिलों में मौजूद है।
पिछले 13 दिनों में जयपुर में मिले केस
तारीख | केस |
22 अप्रैल | 31 |
23 अप्रैल | 13 |
24 अप्रैल | 10 |
25 अप्रैल | 23 |
26 अप्रैल | 30 |
27 अप्रैल | 46 |
28 अप्रैल | 26 |
29 अप्रैल | 68 |
30 अप्रैल | 50 |
1 मई | 15 |
2 मई | 61 |
3 मई | 34 |
4 मई | 48 |
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.