जयपुर के बिजनेसमैन को लॉरेंस बिश्नोई के भाई की धमकी:बोला- बात नहीं करने पर गोली मार देंगे, साथ मिलकर चलने में है फायदा

जयपुर4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

जयपुर में गैंगस्टर लोरेंस बिश्नोई की गैंग की ओर से कारोबारियों को धमकी देने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। सोमवार को एक ओर होटल कारोबारी को धमकाया गया है। लोरेंस बिश्नोई के भाई ने इंटरनेशल नंबर से वॉट्सऐप कॉल-मैसेज कर जान से मारने की धमकी दी है। मिलकर चलने की कहने के साथ ही बात नहीं करने पर गोली मारने की कहा है। प्रताप नगर थाने में पीड़ित कारोबारी ने FIR दर्ज करवाई है। 28 जनवरी को जी-क्लब पर फायरिंग के बाद अब तक 2 कारोबारियों को फिरौती के लिए धमकी मिल चुकी है।

SHO मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि NRI कॉलोनी प्रतापनगर निवासी प्रदीप कुमार तोलानी (43) ने FIR दर्ज करवाई है। रियल स्टेट और होटल कारोबारी प्रदीप पिछले 5 साल से यहां रह रहे है। 6 फरवरी की सुबह 10:23 बजे उनके मोबाइल पर इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से दो बार वॉट्सऐप कॉल आए थे। रिसीव नहीं होने के बाद 10:27 से 10:30 बजे तक 5 ऑडियो मैसेज वॉट्सऐप पर भेजे गए। जिसके बाद दोबारा वॉट्सऐप कॉल आने पर रिसीव नहीं हुआ। सुबह 10:34 से 10:39 तक दोबारा 4 ऑडियो मैसेज वॉट्सऐप पर भेजे गए। जिसके बाद 10:42 से 10:46 तक 3 यू-ट्यूब क्लिप भेजने के बाद 10:49 से 12:02 तक 3 बार वापस उसी मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप कॉल किया गया था।

बात नहीं करने पर गोली मारने की दी धमकी
भेजे गए वीडियो क्लिप को बिजनेसमैन ने देखा। पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को बताया- वीडियो क्लिप भेजने वाले ने खुद को लोरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई बता रहा था। वह बात करने के लिए कह रहा था। बात नहीं करने पर गोली मारने की धमकी दे रहा था। इसके साथ ही साथ मिलकर चलने की कह रहा था। ऐसा नहीं करने पर मुझे और परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा था। पीड़ित बिजनेसमैन का कहना है कि मुझे लोरेंस गैंग के अनमोल बिश्नोई ने धमकी दी है।

फायरिंग के 43 घंटे बाद बिजनेसमैन को दी थी धमकी
28 जनवरी की रात जी-क्लब पर फायरिंग के 43 घंटे बाद ही क्लब कारोबारी राहुल ताम्बी (28) निवासी बनीपार्क को धमकी दी गई थी। ये धमकी भी जी-क्लब पर फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने दी। 30 जनवरी की शाम करीब 7:30 बजे इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सऐप कॉल और मैसेज आया। कॉल करने वाले ने कहा- मैं रोहित गोदारा बीकानेर (राजस्थान) से बोल रहा हूं। आप मुझे 2 करोड़ रुपए दो, नहीं तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा। इसके लिए तेरे पास 5 दिन का समय है।

धमकाया- चाहे तो प्रशासन के पास घूम आ
बिजनेसमैन ने बताया कि रोहित गोदारा ने मोबाइल पर वॉयस रिकॉर्ड और वॉयस फाइल भी भेजी है। जिसमें उसने कहा कि राहुल जी जो ये फोन तू उठा-उठा कर काट रहा है ना, ये ध्यान करना फिर तेरे खुद के क्लब में तु डांस करता हुआ अच्छा थोड़े ही लगेगा। तो आगे तेरी मर्जी है फोन उठा ले, ढंग से बात कर ले।

मिलकर चलेगा तो फायदा है। प्रशासन के पास इधर-उधर जाना है तो आराम से घूम के आजा तू, फिर मिल लेंगे तेरे से। फोन उठा लेना जबाव अगर देना तो मैं यही समझूंगा कि तेरी हां है अगर जबाव नहीं देगा तो तेरी ना समझूंगा। फिर ना का मतलब तू समझता ही है क्या होगा। मैं गालियां नहीं निकालता, लेकिन प्रेम से सारी चीज समझा देता हूं। तू समझदार है आगे तेरे को बताने की जरूरत नहीं है।

जी-क्लब पर की थी फायरिंग
गौरतलब है कि दो दिन पहले ही बदमाशों ने फ्रंटियर कॉलोनी आदर्श नगर निवासी अक्षय गुरनानी (29) के दुर्गापुरा स्थित एयरपोर्ट प्लाजा में होटल डेयज और जी-क्लब पर फायरिंग की थी। होटल कारोबारी अक्षय को 8 जनवरी की रात वॉट्सऐप कॉल किए गए। कई बार कॉल आने पर अक्षय ने एक बार उठाया। वॉट्सऐप वॉयस कॉल पर उसकी बात रोहित गोदारा बीकानेर से हुई। उसने धमकी दी कि 5 करोड़ रुपए दो, नहीं तो जिंदगी से हाथ धो बैठोगे। उसने एक वॉयस मैसेज भी भेजा।

जिसमें कहा कि फोन का जवाब नहीं दोगे और फोन नहीं उठाओगे तो आवाज गायब हो जाएगी। इसके कुछ देर बाद ही होटल कारोबारी के पास एक इंटरनेट कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई बताया। कहा कि तेरे को रोहित गोदारा का मैसेज मिल गया होगा। रोहित की बात पूरी कर देना नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे। रंगदारी नहीं मिलने पर 28 जनवरी की रात करीब 11:50 पर जी-क्लब पर 3 बदमाशों ने 17 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।

ये भी पढ़ें

जयपुर G-क्लब गोलीकांड, होटल वाले ने की बचाने की कोशिश:पुलिस की टीम पहुंची तो फाड़ दिए बदमाशों के आधार कार्ड, चेकिंग के दौरान झगड़े

जयपुर के जी-क्लब पर फायरिंग मामले में बदमाशों के ठहरने वाले होटल की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान होटल संचालक और मैनेजर पुलिस से झगड़ने लगे। होटल में रुकने वाले बदमाशों को बचाने के लिए पुलिस के सामने ही बदमाशों की आईडी फाड़कर डस्टबीन में फेंक दी। सर्च के दौरान होटल की दराज में 9.68 लाख रुपए और गहने मिले है। गहने-कैश के बारे में जबाव नहीं मिलने पर मानसरोवर थाना पुलिस ने जब्त कर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सूचना दे दी है। साथ ही होटल संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।​​​​​​​ (पूरी खबर पड़ें)