जयपुर में तीन बदमाशों ने पॉश इलाके में तीन बहनों को स्कूटी से गिराकर गले की गोल्ड चेन लूट ली। तीनों लड़कियां दीपावली से पहले शॉपिंग करने निकली थीं। घर लौटते समय मालवीय नगर पुलिया के नीचे रेलवे लाइन के पास यह वारदात हुई। चेन लुटेरों के टक्कर मारने से सड़क पर गिरीं बुरी तरह से जख्मी हो गईं। एक का घुटना फ्रैक्चर हो गया जबकि दूसरी के हाथ की हड्डी बाहर निकल आई।
तीन बहनें काजल (20), सलोनी (15) और वैभवी (12) दीवाली से पहले 21 तारीख को शॉपिंग कर स्कूटी से लौट रही थीं। तभी मालवीय नगर पुलिया के पास नाला क्रॉस करने के 100 मीटर आगे जाकर पीछे से बाइक पर सवार तीन युवकों ने उन्हें टक्कर मारकर नीचे गिरा दिया। फिर सलोनी की सोने की चेन तोड़कर बदमाश हिम्मत नगर की ओर भाग गए। बदमाशों ने न हेलमेट पहन रखा था, न ही चेहरे ढंके थे। मामले को लेकर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
परिवार के साथ दीपावली मनाने गांव चले गए थे
लड़कियों के पिता विक्रमसिंह ने बताया- दीपावली पर परिवार परेशान न हो इसलिए गांव चले गए। गांव से लौटने पर 29 तारीख को पुलिस को घटना की जानकारी देकर मुकदमा दर्ज कराया। बजाज नगर थाना पुलिस ने तीन युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने बताया कि काजल का घुटना टूट गया। लिगामेंट में 20 दिन बाद ऑपरेशन किया जाएगा।
वहीं, सलोनी के हथेली सड़क पर घिस गई। इससे उसके हाथ ही हड्डी दिखाई देने लगी। तीसरी और सबसे छोटी बेटी बीच में बैठी थी। उसके पैर की छोटी उंगली में चोट लगी। उसके भी फैक्चर आया है।
राजधानी में चेन स्नैचर्स बेखौफ
जयपुर में ऐसी पहली घटना नहीं है, जब किसी के साथ बदमाशों ने यह हरकत की है। इससे पहले चेन स्नैचरों ने बुजुर्ग लोगों के साथ भी यह वारदात की। इससे लोगों को न केवल आर्थिक नुकसान हो रहा, शारीरिक रूप से भी नुकसान पहुंचा रहे। जवाहर नगर, मालवीय नगर, आदर्श नगर और ट्रांसपोर्ट नगर में कई वारदातें ऐसी हुईं, जिसमें बदमाशों ने राह चलते लोगों को धक्का देकर मारपीट कर लूट की।
विक्रम ने बताया कि वह विद्या आश्रम स्कूल में काम करते हैं। छोटी बेटी स्कूल में पढती हैं। वहीं, दोनों बड़ी बेटियां महारानी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही हैं। काजल का 20 दिन बाद लिगामेंट का ऑपरेशन होना हैं। इसके बाद ही वह चल सकेगी।
एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश शर्मा ने बताया कि क्राइम सीन पर कोई सीसीटीवी नहीं मिला। हिम्मत नगर की ओर बदमाश भागे हैं, वहां पर मौजूद सीसीटीवी कैमरा देखने के लिए टीम लगाई हैं। बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीमें बनाई हैं।
ये भी पढ़ें
जयपुर में चेन तोड़ने वालों का आतंक:स्कूटर पर सवार महिला के गले से खींची चेन, सड़क पर गिरने से हाथ-पैर टूटे
जयपुर में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला के गले सोने की चेन तोड़ ली। चेन स्नेचिंग के समय वह अपने पति के साथ स्कूटर पर थी। लूट के दौरान स्कूटर स्लीप होने से पति-पत्नी चोटिल हो गए। घायल पति-पत्नी का निजी हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार करवाया गया। (पूरी खबर पढ़ें)
जयपुर में स्कूटी सवार महिला को पर्स खींचकर गिराया, VIDEO:सड़क पर मुंह के बल गिरी, 10 फीट तक घिसटी; चेहरे पर गंभीर चोट
पुलिस से बेखौफ बदमाशों ने दिन-दहाड़े स्कूटी सवार महिला को बुरी तरह घायल कर दिया। आरोपी, महिला का पर्स छीनने के लिए जोर-आजमाइश कर रहे थे, लेकिन जब फेल हुए तो पीड़िता को गिरा दिया। घटना में महिला के मुंह-सिर पर गंभीर चोट लगी है। महिला के पति ने जब शोर मचाया तो बाइक सवार आरोपी भाग गए। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.