मकर सक्रांति पर कोरोना के बाद भी सजा दान पुण्य का मेला आज भी जारी रहेगा , दान करने वालों से लेकर दान लेने वालों तक मंदिरों के बाहर लंबी कतार लगी हुई है। 60 साल से ज्यादा एज वालों को प्रीकॉशन डोज लगना चालू हो गया है। सोने की कीमत 450 रुपए और बढ़ी, चांदी में भी 900 रुपए का उछाल।
पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल 107.06 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है। बजाज नगर में खादी मेले का सिलसिला चल रहा है। इनके अलावा वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त आज शहर में और भी बहुत कुछ होने वाला है।
इन सबके आधार पर आप अपना आज का कार्यक्रम तय कर सकते हैं। पढ़े लगातार अपडेट के साथ... शहर में आज।
वैक्सीनेशन
फ्री बर्ड केयर कैम्प
आयोजक- ईको रेसक्यूयर्स फाउंडेशन और वाइल्डलाइफ एसओएस स्थान-दिगंबर जैन मंदिर के बाहर, मालवीय नगर नंबर - 9887345580 (15 तक)
डैर्जट रेड 2022 बाइक रैली
स्थान- प्रेरणा स्थल जयपुर मिल स्टेशन (19 जनवरी तक)
आर्ट एंड कल्चर
ग्रेट मासटर सीरीज SPIC MACAY
समय- दोपहर 3 बजे
कलानेरी आर्ट गैलरी
कला प्रदर्शनी, समय : सुबह 11 से शाम 7 बजे तक
आर्ट एंड क्राफ्ट एग्जीबिशन, समय : सुबह 11 से शाम 7 बजे तक
धर्म / आरती समय घर-मंदिरों में आरती-पूजन
करियर
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में निकली भर्ती : 150 ट्रेनी अपरेंटिस के पदों पर निकली वैकेंसी
एफडीएसटी-2021 के लिए एडमिट कार्ड जारी, परीक्षा 22 को
Sports Activity
स्वच्छता व पौध रोपण
जयपुर सर्राफा भाव
पेट्रोल पंप
प्रमुख सब्जी के थोक / खुदरा भाव
(स्रोत : मुहाना मंडी विक्रेता ब्रिजमोहन)
Trade & Industry
⦁ रीको सीतापुरा में 107 भूखंड की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू
City का Jyotishध
शुक्रवार,द्वादशी , शुक्ल पक्ष पौष समाप्ति काल विक्रम संवत 2078
Weather Forcast
अधिकतम तापमान-18 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस रह सकते हैं। सुबह धुंध के साथ ठंड बरकरार रहेगी। रात को भी धुंध बरकरार रहेगी साथ ही तेज सर्दी पड़ने की संभावना है।
जलस्तर
भराव क्षमता- गेज, 315.50 RL Metre, वर्तमान में : 312.28 RL Metre
भराव क्षमता- गेज, 19.82 RL Metre, वर्तमान में : 00 RL Metre
इमरजेंसी नंबर
मेडिकल इमरजेंसी
----------------------------------
दैनिक भास्कर
dbrajasthan1@gmail.com
---------------------------------
पढ़ते रहें लगातार अपडेट...`
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.