आज महालक्ष्मी पूजा और दीपावली पर्व मनाया जाएगा। भागवत और विष्णुधर्मोत्तर पुराण के मुताबिक समुद्र मंथन से कार्तिक महीने की अमावस्या पर लक्ष्मी जी प्रकट हुई थीं। वहीं, वाल्मीकि रामायण में लिखा है कि इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मी जी का विवाह हुआ था। इसलिए इस दिन लक्ष्मी पूजा की परंपरा है। स्कंद और पद्म पुराण का कहना है कि इस दिन दीप दान करना चाहिए, इससे पाप खत्म हो जाते हैं। ... और इसी दिवाली पर जयपुर को पेट्रोल व डीजल की दरों में भारी कटौती के साथ भरपूर तोहफा दिया गया है। जयपुर में डीजल करीब 12.60 रुपए प्रति लीटर सस्ता और पेट्रोल 6.80 रुपए प्रति लीटर सस्ता हो गया है। अंतिम दरों की घोषणा फिलहाल नहीं हुई है।
पांच दिवसीय दिवाली महापर्व की धनतेरस से शुरुआत होने के साथ ही आज दिवाली पर बाजार रौशन हैं। दिवाली पर बाजारों की सजावट का आनंद उठा सकेंगे। देश की सबसे खूबसूरत रौनक को आप ठीक से देख सकें, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है।
इसके अतिरिक्त आज शहर में और भी बहुत कुछ होने वाला है। इन सबके आधार पर आप दिवाली महापर्व के तीसरे दिन दिवाली पर अपना आज का कार्यक्रम तय कर सकते हैं। पढ़ें लगातार अपडेट के साथ... शहर में आज।
वैक्सीनेशन कैंप
शहर के सरकारी मेडिकल सेंटर्स पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम, समय सुबह 9:30 बजे से
आर्ट एंड कल्चर
धर्म / आरती समय
दिवाली पर आज लक्ष्मी पूजन के प्रमुख मुहूर्त
ऑफिस
दुकान
फैक्ट्री
घर
घर-मंदिरों में आरती-पूजन
Trade & Industries
दिवाली पर राजधानी के सभी प्रमुख बाजारों में सजावट के साथ दिवाली ऑफर के बीच कार्निवाल के आयोजन।
धरना / प्रदर्शन
स्वच्छता व पौधरोपण
आयोजक : टीम जयपुर साउथ ग्रीन ग्रुप, समय : सुबह 6 से 8 बजे तक स्थान : विद्याधर नगर के ज्ञानज्योति स्कूल के पास प्लाट नंबर 8/16 के सामने वाली रोड साइड की ग्रीन बेल्ट में पौधरोपण और श्रमदान
ट्रैफिक डायवर्जन
दिवाली महापर्व पर बाजारों में रौशनी के आकर्षण को देखने आने वालों की सुविधा के लिए शहर की चारदीवारी क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। आज से शहर के प्रमुख जौहरी बाजार, चौड़ा रास्ता व किशनपोल बाजार सहित अन्य बाजारों में शाम से कई रूट पर वन-वे रहने वाला है।
जयपुर सर्राफा भाव
प्रमुख सब्जी के थोक / खुदरा भाव
पेट्रोल पंप
City का Jyotish
गुरुवार आमवस्या कृष्ण पक्ष कार्तिक विक्रम संवत 2078
चोघडिया, दिन
चोघडिया, रात
Weather Forcast
अधिकतम तापमान- 30 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस, मौसम साफ रहेगा। रात में सर्दी में तेजी।
जलस्तर
बीसलपुर बांध
भराव क्षमता- गेज, 315.50 RL Metre, वर्तमान में : 312.28 RL Metre
रामगढ़ बांध
भराव क्षमता- गेज, 19.82 RL Metre, वर्तमान में : 00 RL Metre
इमरजेंसी नंबर
मेडिकल इमरजेंसी
----------------------------------
किसी भी एक्टिविटी की जानकारी यहां वाट्सएप करें
दैनिक भास्कर 96729 77907
---------------------------------
पढ़ते रहें लगातार अपडेट...`
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.