भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ.सतीश पूनियां 7, 8, 9 व 10 जनवरी को जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर जिलों के प्रवास पर रहेंगे। जैसलमेर और बाड़मेर में दो एफपीओ का उदघाटन करेंगे, पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पंचायतीराज एवं निकायों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। शिक्षा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला शिक्षा संकुल में 29 नवनिर्मित स्मार्ट क्लास रूम का उद्घाटन करेंगे।
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल शुक्रवार को शुरू हो रहा है। इसमें राजस्थान पर्यटन विभाग और केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से 52 देशों की 279 फिल्में ऑनलाइन और ऑफलाइन दिखाई जाएंगी। जेकेके में अद्वयता ग्रुप ऐग्जीबिशन का आयोजन होगा। कोविड के दौरान आर्ट स्टूडेंट्स के आर्टवर्क इसमें प्रदर्शित किए जाएंगे। जयपुर सहित राज्य में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान चल रहा है। नाइट कर्फ्यू और मास्क पर सख़्ती बरकरार। 100 से ज्यादा लोगों के शामिल होने पर पाबंदी। कक्षा 1 से 8 तक स्कूल 17 जनवरी तक रहेंगे बंद। सरकार ने कार्मिक विभाग के सभी अनुभागों को आज से 50%कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के आदेश।
पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल 107.06 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है। बजाज नगर में खादी मेले का सिलसिला चल रहा है। इनके अलावा वर्चुअल प्लेटफॉर्म पर भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसके अतिरिक्त आज शहर में और भी बहुत कुछ होने वाला है।
इन सबके आधार पर आप अपना आज का कार्यक्रम तय कर सकते हैं। पढ़ें लगातार अपडेट के साथ... शहर में आज।
बिजली बंद
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक
वैक्सीनेशन
15 से ऊपर के बच्चों के लिए जयपुर सहित राज्य में 3456 सेंटर्स पर को-वैक्सीन की डोज, आइडी नहीं होने पर माता-पिता के आईडी कार्ड से रजिस्ट्रेशन करके लगवा सकेंगे, सभी सरकारी अस्पतालों में सभी के लिए वैक्सीनेशन सुबह 9:30 बजे से
जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल
उद्घाटन महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में व फिल्म प्रदर्शन जीटी सेंट्रल स्थित आयनॉक्स (11 जनवरी तक)
आर्ट एंड कल्चर
कलानेरी आर्ट गैलरी
अद्वयता ग्रुप एग्जीबिशन- जेकेके
9वी फोटो ऐग्जीबिशन- जेकेके
धर्म / आरती समय
घर-मंदिरों में आरती-पूजन
Sports Activity
महिला क्रिकेट लीग
पॉलिटिकल / सरकारी
स्वच्छता व पौधरोपण
जयपुर सर्राफा भाव
पेट्रोल पंप
प्रमुख सब्जी के थोक / खुदरा भाव
(स्रोत : मुहाना मंडी विक्रेता पप्पू प्रजापति)
Trade & Industry
⦁ रीको सीतापुरा में 107 भूखंडों की ई-नीलामी प्रक्रिया शुरू
⦁ खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी, स्थान : राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ, बजाज नगर, समय : दोपहर 12 से रात 8:30 बजे तक (12 जनवरी तक)
City का Jyotish
शुक्रवार पंचम, शुक्ल पक्ष पौष समाप्ति काल विक्रम संवत 2078
Weather Forcast
अधिकतम तापमान- 21 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम 13 डिग्री सेल्सियस रह सकते हैं। सुबह मौसम थोड़ा खुला है । रात को सर्दी और बढ़ने की संभावना है। बारिश के आसार हैं।
जलस्तर
भराव क्षमता- गेज, 315.50 RL Metre, वर्तमान में : 312.28 RL Metre
भराव क्षमता- गेज, 19.82 RL Metre, वर्तमान में : 00 RL Metre
इमरजेंसी नंबर
⦁ पुलिस कंट्रोल रूम 100 ⦁ Fire 101 ⦁ एंबुलेंस 108 ⦁ कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम 0141 2278548
मेडिकल इमरजेंसी
⦁ कोविड केयर सेंटर 1800181012 ⦁ SMS अस्पताल 2721545 ⦁ SMS ट्रॉमा सेंटर 0141 2724589 ----------------------------------
दैनिक भास्कर
dbrajasthan1@gmail.com
---------------------------------
पढ़ते रहें लगातार अपडेट...`
--------------------------------
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.