संस्कृति युवा संस्था की ओर से जयपुर मैराथन का आयोजन रविवार सुबह किया जाएगा। राजस्थान पर्यटन विभाग, इंटरनेशनल एसोशियशन ऑफ एथेलेटिक फैडरेशन, जयपुर पुलिस, जयपुर नगर निगम, आर्मी और विभिन्न सरकारी व सामाजिक संस्थानों की मदद से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में जयपुर मैथरान 42 KM सुबह 3:30 बजे से 9:30 बजे तक, इंटरनेशनल हॉफ मैराथन 21.097 KM सुबह 5:30 बजे से 9:30 बजे तक, 10 KM रन सुबह 7 बजे से 9:30 बजे तक, 5 KM रन सुबह 6:30 बजे से 9:30 बजे तक और ड्रीम रन सुबह 7:40 बजे से 9:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
जयपुर मैराथन का रूट
रामनिवास बाग के दक्षिणी गेट से रवाना होकर JLN मार्ग, त्रिमूति सर्किल, JDA चौराहा, गांधी सर्किल, बजाज नगर तिराहा, OTS चौराहा, मालवीय नगर पुलिस से बाएं मुड़कर अपेक्स सर्किल से यू-टर्न, मालवीय नगर पुलिया, वर्ल्ड ट्रेक पार्क, SL कट, जवाहर सर्किल यू-टर्न, SL कट, मालवीय नगर पुलिया, बजाज नगर तिराहा से बाएं मुड़ते हुए टोंक फाटक पुलिया से यू-टर्न, बजाज नगर तिराहा, JLN मार्ग, गांधी सर्किल, JDA चौराहा, त्रिमूर्ति सर्किल से रामनिवास बाग दक्षिणी गेट।
यातायात व्यवस्था में होगा बदलाव
1. जयपुर मैराथन के रास्ते पर सुबह 3 बजे से सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन निषेध रहेगा।
2. जयपुर मैराथन के दौरान रामनिवास बाग से जवाहर सर्किल तक JLN मार्ग, मालवीय नगर पुलिया से अपेक्स सर्किल तक और बजाज नगर तिराह से KV-1 तक चलने वाले सामान्य यातायात को डायवर्ट कर समानान्तर रास्तों से निकाला जाएगा।
3. जयपुर मैराथन के दौरान त्रिमूर्ति सर्किल, सूचना केंद्र व घोड़ा सर्किल से आरोग्य पथ तिराहा की तरफ जाने वाले नॉर्मल ट्रैफिक को डायवर्ट कर समानान्तर रास्तों से निकाला जाएगा।
4. दिल्ली रोड से सिंधी कैम्प आने जाने वाली रोडवेज बसें चंदवाजी से एक्सप्रेस हाईवे, रोड नंबर-14 सीकर रौड, अल्का तिराहा, चौमूं पुलिया, पानीपेच तिराहा, चिंकारा तिराहा, खासाकोठी से सिंधी कैम्प आ सकेगी।
5. सिंधी कैम्प से दिल्ली जाने वाली बसें सिंधी कैम्प से मयंक तिराहा, पारीक कॉलेज मोड़, झोटवाड़ा रोड, पानीपेच, चौमूं तिराहा, रोड नंबर-14 VKI, एक्सप्रेस हाईवे से दिल्ली रोड जा सकेगी।
6. आगरा रोड की तरफ से आने व जाने वाली बसें गोनेर मोड़, खोह नागोरियान, जगतपुरा, हनुमान तिराहा, जवाहर सर्किल, B2 बाईपास चौराहा टोंक रोड, गोपालपुरा, लक्ष्मी मंदिर तिराहा, सहकार मार्ग, गो. हॉस्टल से सिंधी कैम्प जा सकेगी।
7. जयपुर मैराथन के रास्ते पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी।
8. जयपुर मैराथन में भाग लेने वाले धावक, स्कूली बच्चें, आयोजक, कार्यकर्ताओं के वाहनों की पार्किंग रामनिवास बाग स्थित JDA की भूमिगत पार्किंग, रामलीला मैदान और रविन्द्र मंच में पार्क हो सकेंगे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.