अलवर-भरतपुर में बारिश-ओले, जयपुर में बूंदाबांदी:किसानों की टेंशन बढ़ी; 16 मार्च से राजस्थान के 8 जिलों में ओलावृष्टि-बरसात का अलर्ट

जयपुर3 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राजस्थान में मंगलवार शाम होते-होते मौसम बदला और बारिश के साथ ओले पड़े। जयपुर,अलवर, भरतपुर, धौलपुर सहित कई जिलों में मंगलवार शाम बारिश हुई है। अलवर और भरतपुर में ओले भी पड़े हैं।

मंगलवार शाम करीब पांच बजे भरतपुर में बारिश हुई। जिले के हथेनी और जघीना गांव सहित कई इलाकों में ओले भी पड़े हैं।
मंगलवार शाम करीब पांच बजे भरतपुर में बारिश हुई। जिले के हथेनी और जघीना गांव सहित कई इलाकों में ओले भी पड़े हैं।

भरतपुर में दोपहर 3 बजे के बाद अचानक मौसम बदल गया। गरज-चमक के साथ करीब दो घंटे घने बादल रहे। शाम 5 बजे बारिश शुरू हो गई। करीब 15 मिनट तेज बारिश हुई। इसके बाद हल्की रिमझिम चलती रही। हथेनी गांव और जघीना गांव सहित कई इलाकों में ओले भी पड़े हैं।

भरतपुर में शाम को हुई बारिश के दौरान ओले भी पड़े हैं।
भरतपुर में शाम को हुई बारिश के दौरान ओले भी पड़े हैं।

मंगलवार दोपहर बाद अलवर जिले के कई इलाकों में काले बादल छा गए। राजगढ़ और रैणी में 4-5 मिनट तक चने के आकार के ओले गिरे। थानागाजी के कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी के बाद हल्की बारिश हुई।

उधर, राजस्थान में 16 मार्च से किसानों की परेशानी फिर बढ़ सकती है। मौसम केन्द्र जयपुर ने राजस्थान के 60 फीसदी से ज्यादा एरिया में 18 मार्च तक अच्छी बारिश के साथ कहीं-कहीं तेज हवा चलने और कुछ स्थानों पर ओले की गिरने की चेतावनी जारी की है।

राज्य के 8 जिलों में 16 मार्च को बारिश की संभावना जताई गई है। ऐसे में जिन किसानों की कटी हुई फसलें खेतों या मंडियों में खुले में रखी है, मौसम उनकी परेशानी बढ़ाएगा।

मौसम केंद्र जयपुर के डायरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया- वर्तमान में जो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का इफेक्ट है, वह कमजोर है। इस कारण कल जयपुर संभाग के जिलों में हल्के थंडर स्टॉर्म (बादल, गरज-चमक के साथ हवाएं) की एक्टिविटी हुई थी। ऐसी ही स्थिति आज भरतपुर, धौलपुर, करौली और अलवर के कुछ हिस्सों में देखने को मिल सकती है। यह सूचना सही निकली और दोपहर बाद अलवर-भरतपुर-धौलपुर में बारिश हुई है।

मंगलवार दोपहर बाद अलवर जिले के राजगढ़ में बारिश। जिले के कुछ इलाकों में ओले गिरे हैं।
मंगलवार दोपहर बाद अलवर जिले के राजगढ़ में बारिश। जिले के कुछ इलाकों में ओले गिरे हैं।

कल साफ रहेगा मौसम
राजस्थान में बुधवार को अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि दोपहर बाद या देर शाम तक एक नया वेदर सिस्टम (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) एक्टिव होना शुरू होगा।

इस बार इस सिस्टम के काफी प्रभावशाली रहने की उम्मीद है। इस सिस्टम से दक्षिण राजस्थान से बारिश की शुरुआत होगी और अगले दो दिन(17-18 मार्च) इसका असर मध्य, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कई हिस्सों में देखने को मिल सकता है।

सीकर में बादलों की आवाजाही के बीच आज तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
सीकर में बादलों की आवाजाही के बीच आज तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

किसानों की बढ़ेंगी मुश्किलें
16 से 18 मार्च तक राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्य दर्जे की बारिश हो सकती है। वहीं, कई स्थानों पर बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने और कहीं-कहीं ओले गिरने की भी आशंका है।

इससे उन किसानों को नुकसान होने की आशंका है, जिनकी रबी की फसलें (सरसों, चना, गेहूं, तारामीरा, जौ आदि) खेतों में खुले में या मंडियों में पड़ी हैं।

इन दिनों कोटा, रामगंज मंडी, टोंक, भरतपुर समेत राजस्थान की कई जगह मंडियों में बड़ी मात्रा में सरसों और गेहूं की ढेरियां लगी हुई हैं।

16 मार्च को इन जिलों में बारिश के आसार
मौसम केंद्र जयपुर ने 16 मार्च से राजस्थान के दक्षिणी हिस्से उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद, सिरोही, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़ और झालावाड़ के हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसके बाद 17-18 मार्च को ये सिस्टम और ज्यादा प्रभावशाली हो जाएगा, जिससे ये कोटा, अजमेर, जोधपुर, भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में बारिश करेगा।

हिल स्टेशन माउंट आबू में पिछले कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। यहां सोमवार से ही बादल छाए हुए हैं।
हिल स्टेशन माउंट आबू में पिछले कई दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। यहां सोमवार से ही बादल छाए हुए हैं।

तापमान 4-5 डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा

राजस्थान में मौसम के इस बदलाव के बाद कई शहरों में तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी। अभी कई शहरों में रात और दिन का तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गए हैं।

कल सबसे ज्यादा तापमान जोधपुर के फलौदी में 38.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में भी 38, चूरू में 37.4, जैसलमेर में 37 और टोंक में 35.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

प्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान

शहरअधिकतमन्यूनतम
अजमेर33.818.8
भीलवाड़ा3414.4
अलवर32.215.8
जयपुर34.221
पिलानी34.917.9
सीकर33.516
कोटा34.518.2
बूंदी34.217
चित्तौड़गढ़35.214.8
उदयपुर3316
धौलपुर3517.2
टोंक35.620.3
बारां34.714
डूंगरपुर35.219.2
सिरोही34.614.6
करौली35.216.1
बाड़मेर3821.5
पाली3418.2
जैसलमेर3719.8
जोधपुर36.518.2
फलौदी38.418.6
बीकानेर36.621.8
चूरू37.418.3
गंगानगर33.917.8
हनुमानगढ़30.714.1
जालोर36.417.2