शहर में राहगीरों से मोबाइल फोन लूटने वाले दो बदमाशों को जवाहर नगर थाना पुलिस ने गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। लुटेरों के कब्जे से पुलिस ने लूटा गया एक मोबाइल फोन, 4100 रुपए और एक कार बरामद की है। थानाप्रभारी पन्नालाल मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहन प्रजापत (24) और दूसरा आरोपी सन्नी ढलेत (20) है। दोनों ही टीला नंबर 4, कच्ची बस्ती जवाहर नगर में रहते है।
सेक्टर 1 जवाहर नगर में रहने वाला संजय सिंधी 2 जनवरी की रात को विश्वनाथ पार्क के पास से होकर गुजर रहा था। तभी दोनों बदमाशों ने संजय को रुकवाया। उससे मारपीट कर मोबाइल फोन, 4100 रुपए भरा पर्स, जिसमें दो एटीएम व आधार कार्ड भी रखे थे। लूटकर भाग निकले। केस दर्ज कर
सबइंस्पेक्टर वर्षा गोदारा व हैडकांस्टेबल सुरज्ञान ने बदमाशों की तलाश शुरु की। मोबाइल कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज खंगाली। इससे पुलिस ने दोनों लुटेरों को चार दिन में ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि दोनों बदमाश मोबाइल फोन लूट की करीब एक दर्जन वारदात कर चुके है। ये शातिर बदमाश है। जिन्होंने एक कार चुराई और इसी कार से देर रात कॉलोनियों में घूसकर सुअर व बकरी चुराते है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.