आखिरकार छात्रों के लिए जिस डेट का इंतजार था, वह आ डेट ही गई। काेराेनाकाल की दूसरी लहर के बाद अब फिर से प्रदेश में परीक्षाओं का दाैर शुरू रहा है। राजस्थान यूनिवर्सिटी में यूजी फाइनल ईयर और एडीशनल की परीक्षाएं 29 जुलाई से शुरू होंगी। बीए, बीकाॅम, बीएससी फाइनल के अलावा डिप्लाेमा की परीक्षाएं भी शुरू हाेने जा रही हैं।
दूसरी ओर, पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा 4 अगस्त से शुरू होंगी। सभी परीक्षाओं में 2 लाख से अधिक छात्र शामिल होंगे। इनमें पीजी के 67 हजार छात्र हैं। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. राकेश राव ने बताया कि ग्रेजुएशन फाइनल (पास व ऑनर्स) के नियमित, पूर्व व स्वयंपाठी छात्र 22 जुलाई से आरयू की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलाेड कर सकते हैं।
गाैरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग ने प्रदेश की यूनिवर्सिटी में फाइनल ईयर की परीक्षा कराने, फर्स्ट ईयर काे प्रमाेट करने और सैकंड ईयर काे अभी अस्थायी प्रमाेट कर दिसंबर तक परीक्षा करने का निर्णय लिया था। जाेधपुर यूनिवर्सिटी में 5 अगस्त से परीक्षाएं शुरू हाेगी।
आरयू की परीक्षाओं में ये हाेगा खास बिंदु बनाए गए
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.