राजस्थान में रीट भर्ती प्रक्रिया को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। 31 दिसंबर को शिक्षा विभाग ने 32000 पदों पर शिक्षकों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी की थी। जिसमें 1000 विशेष शिक्षक भी शामिल थे। लेकिन अब मुख्यमंत्री के सलाहकार दानिश अबरार ने 31000 पदों में 1000 उर्दू शिक्षकों के पद समायोजित करने की मांग की है। जिसको लेकर बेरोजगारों ने आंदोलन की चेतावनी दी है।
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि 31000 पदों में उर्दू शिक्षकों की भर्ती नहीं होनी चाहिए। अगर सरकार उर्दू शिक्षकों की भर्ती करना चाहती है। तो इसके लिए पदों की संख्या में इजाफा होना चाहिए। लेकिन अगर सरकार ने पदों की संख्या बढ़ाए बिना उर्दू शिक्षकों को 31000 में ही समायोजित किया। तो इसका प्रदेशभर में पुरजोर विरोध किया जाएगा। उपेन ने बताया कि दानिश अबरार उर्दू शिक्षकों की भर्ती को लेकर शिक्षा मंत्री से भी मिल चुके हैं। ऐसे में अगर शिक्षा मंत्री ने 31000 पदों में काट छांट की, तो बेरोजगार उनके घर पर ही धरना देंगे।
बता दें कि हाल ही में शिक्षा विभाग ने राजस्थान में 32000 शिक्षकों की भर्ती की विज्ञप्ति जारी की है। जिसके लिए 10 जनवरी से 9 फरवरी तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया मसे 31000 सामान्य और 1000 विशेष शिक्षकों की भर्ती की जानी है। लेकिन अब 1000 उर्दू शिक्षकों की भर्ती 31000 में समायोजित करने को लेकर कांग्रेसी नेता ही शिक्षा मंत्री और सरकार पर दबाव बना रहे हैं। वहीं बेरोजगारों ने भी आंदोलन की चेतावनी देकर सरकार का विरोध शुरू कर दिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.