जयपुर में पहली बार जेईसीसी में इंटरनेशनल ज्वेलरी शो का आयोजन किया गया है। इसमें 48 देशों के 800 से ज्यादा खरीददार और 200 से ज्यादा एक्जीबिटर्स हिस्सा ले रहे हैं। तीन दिन चले इस शो में कई महेंगी ज्वेलरी देखने को मिली। इस बीच टॉप ज्वेलर्स से दैनिक भास्कर को उनके लेटेस्ट क्लेक्शन के बारे में जानकारी दी।
अपनी पिकॉक रिंग के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके सैवियो ज्वैलर्स के कोफॉउंडर एंड डायरेक्टर अभीषेक संद बताया इस बार इंटरनेशनल जैम जूलरी शो में लॉच किए अपने नए कलेक्शन के बारे में बताया। उन्होंने बताया उनका एमरैलडो क्लैक्शन सबसे ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं इस कलेक्शन में जॉम्बियन डायमंड यूज किया गया है। जॉम्बिया से माइंन किए गए डायमंड को जयपुर में मैन्यूफैक्चर किया गया है। जिसके साथ एंमर्लड को सेट किया गया है। अभिषेक बताते है इस के अलावा सोलिटैरियो कलेक्शन भी उनका काफी यूनीक कलेक्शन है इसमें 10 से 50 पॉइटर्स के डायमंड यूज किए गए है। क्योंकी इसमें डॉयमंड सोलिटर यूज किया गया है ये दिखने में बेहद खूबसूरत और एलिगैंट लुक देता है। तीसरा कलैक्शन है पैसटैलो क्लैक्शन जो कि आज कल के अटायर और ड्रैसिंग को कॉम्पलीमेंट करता है। इसे डिफ्रेंट वैरायटी के कलर्स और शेड्स के स्टोन्स को यूज करके बनाया गया है।
शो में अपने 11 लाख के एक्सपैंसिव पैन से सभी को अट्रैक्ट करने वाले संसकृती ज्वैल्स के करन और निधी गरोडिया ने अपने लेटेस्ट कलैक्शन के बारे में बताया की अभी डायमंड का लोगों में काफी क्रेज है जिसके चलते अब वाइट डायमंड के साथ ब्लैक डायमंड एक नया ट्रैंड है। करन बताते है अब लोग कलफुल ज्वैरी भी काफी पसंद कर रहे है जिसको ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने कलैक्शन की थीम कलर मी हैप्पी रखी। निधी बताती कलर स्टोन में पैस्टल कलर जैसे मोर्गेनाइट पैस्टिल एंमर्लड जैसे स्टोन ज्वैलरी काफी पसंद की जा रही है। मोर्गेनाइच के रेयर 500 कैरेट कार्वड स्टोन की जवैलरी भी इस कलैक्शन में एक यूनिक पीस था। इस के अलावा कमर बंद और ब्लैक डायंमड ज्वैलरी का अमेजीग कलैक्शन संसकृती ज्वैल्स में देखने को मिला।
हाईएंड डायमंड ज्वैलरी के मैन्युफैक्चर्र और डिजाइनर तारा फाइन ज्वैलस के पार्टनर मिलन छेडा ने ज्वैलरी के यूनिक डिजाइन और कलैक्शन के बारे में बताया की वो सिर्फ हाय एंड ज्वैलरी और डिजाईनर एक्सक्लयूजिव ज्वैलरी में ही डील करते है। मिलन ने बताया इस बार उन्होंने अपने एक्सक्लयूजिव डिजाइन में विकटोरियन स्टाइल का रानी हार डिसप्ले किया है। जो की काभी ब्यूटिफुल कलर कॉबिनेशन से डिजाइन किया गया है।इसके अलावा नेचुरल एमर्लड ओर म्यूचुअल कट डायमंड का चोकर प्रजेंट किया है जो की बहुत रेयर और एक्सपैंसिव चोकर नैक्लेस है। मिलन बताते है म्यूचुअल कट डायमंड बहुत आसानी से नहीं मिलते है। इसी लिए ये काफी एक्सपेंसिव भी होते है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.