सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को अगले 7 महीने में केंद्र और राज्य सरकार के 14 विभागों में लगभग 70 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती परीक्षा देने का मौका मिलेगा। इस परीक्षा में 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। इनमें BSF में 281, कृषि विभाग में 189, रेलवे में 9248, शिक्षा विभाग में 460, UPSC में 161, आंगनबाड़ी में 1033, भारतीय सेना में 174, IBPS में 8106, पुलिस में 186 समेत राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 65 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
BSF ने ग्रुप B और C में 281 पदों पर वैकेंसी निकली है। एसआई (मास्टर), एसआई (इंजन चालक), एसआई (कार्यशाला), एचसी (मास्टर), एचसी (इंजन) के 281 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 10वीं पास कैंडिडेट 15 जून तक BSF की ऑफिशियल वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट का सिलेक्शन रिटन, फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
जानिए जरूरी योग्यता, पद और आयु सीमा के बारे में
पद | वैकेंसी | योग्यता | आयु सीमा |
एसआई (इंजन चालक) | 6 | 12वीं पास + इंजन चालक प्रमाणपत्र (प्रथम श्रेणी) | 22-28 वर्ष |
एसआई (कार्यशाला) | 2 | मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / डिग्री | 20-25 वर्ष |
एचसी (मास्टर) | 52 | 10 वीं पास + सेरांग सर्टिफिकेट | 20-25 वर्ष |
एसआई (मास्टर) | 8 | 12वीं पास + मास्टर सर्टिफिकेट | 22-28 वर्ष |
एचसी (इंजन चालक) | 64 | 10 वीं पास + इंजन चालक प्रमाणपत्र (द्वितीय श्रेणी) | 20-25 वर्ष |
एचसी (कार्यशाला) | 19 | संबंधित क्षेत्र में आईटीआई | 20-25 वर्ष |
कांस्टेबल (चालक दल) | 130 | 10वीं पास + नाव का 1 वर्ष का अनुभव + तैराकी | 20-25 वर्ष |
सैलरी
भर्ती परीक्षा में चयनित होने वाले कैंडिडेट को हर महीने 35 हजार से 1 लाख 24 हजार रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
फीस
भर्ती परीक्षा में ग्रुप B पोस्ट के लिए शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 200 रुपए फीस देनी होगी। वहीं ग्रुप C पोस्ट के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 100 फीस जमा करनी पड़ेगी। जबकि महिला, एससी, एसटी, ईएसएम, बीएसएफ कर्मचारी फ्री में परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।
आवेदन से पहले देखें ऑफिशियल नोटिफिकेशन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने JEN (कनिष्ठ अभियंता) के 189 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें नॉन टीएसपी (सामान्य) के लिए 144 और टीएसपी के लिए 45 पद शामिल हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 7 जून से शुरू हो गई और 6 जुलाई तक चलेगी। कृषि विभाग में होने वाली इस भर्ती की परीक्षा 10 सितंबर में आयोजित कराई जाएगी, जिसमें पास होने वाले कैंडिडेट्स का इंटरव्यू के आधार पर सिलेक्शन किया जाएगा।
योग्यता
189 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स के पास इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होने के साथ ही उन्हें हिंदी टाइपिंग आना जरूरी है। इसके साथ ही उन्हें राजस्थान की भौगोलिक जानकारी भी होनी चाहिए।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा में छूट के नियम
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपए है। जबकि एससी/एसटी श्रेणी के लिए कैंडिडेट्स को सिर्फ 250 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।
सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन होने पर कैंडिडेट्स को हर महीने पे मैट्रिक्स-10 के अनुसार 44 हजार रुपए से लेकर 69 हजार 200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
रेलवे ने नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (NFR), रेलवे भर्ती सेल (RRC) ने कटिहार (KIR) और टीडीएच वर्कशॉप, अलीपुरद्वार (APDJ), रंगिया (RNY) वर्कशॉप और यूनिट्स में अप्रैंटिस के कुल 9 हजार 248 पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके लिए 24 साल तक की उम्र के 10वीं पास उम्मीदवार रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.rrc-wr.com और nfr.indianrailways.gov.in पर जाकर 30 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई बम्पर भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन बिना परीक्षा के सीधे 10वीं के नंबर के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
एप्लिकेशन फीस
भारतीय रेलवे एनएफआर अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है। उम्मीदवार ऑनलाइन भुगतान जैसे डेबिट कार्ड, यूपीआई, आदि के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। महिलाओं को इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इसके अलावा एसटी/एससी उम्मीदवारों को भी एप्लिकेशन फीस में छूट दी गई है।
सिलेक्शन प्रोसेस
योग्य कैंडिडेट का सिलेक्शन 10वीं की परीक्षा व निर्धारित ट्रेड में हासिल किए अंकों के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक वर्कशॉप और यूनिट में मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।
ऐसे करें आवेदन
आवेदन से पहले नोटिफिकेशन जरूर देखें
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए Click Here
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने लाइब्रेरियन के 460 पदों पर भर्ती निकाली है। इनमें नॉन टीएसपी (सामान्य) के लिए 394 और टीएसपी के लिए 66 पद शामिल हैं। जिसके लिए ऑनलाइन आज से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो 24 जून तक चलेगी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए होने वाली इस भर्ती की परीक्षा सितंबर में आयोजित कराई जा सकती है। इसमें 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
सैलरी
भर्ती परीक्षा में सिलेक्शन होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे मैट्रिक्स-10 के अनुसार 44 हजार रुपए से लेकर 69 हजार 200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवारों के बैचलर डिग्री इन लाइब्रेरी साइंस (बीलिब), लाइब्रेरी या इंफोर्मेशन साइंस, लाइब्रेरी या फिर इंफोर्मेशन साइंस में डिप्लोमा।होना चाहिए।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है। वहीं आरक्षित श्रेणी को 40 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।
आयु सीमा में छूट के नियम
सिलेक्शन
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 460 पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन टाइपिंग टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए सितम्बर महीने में टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल कैटेगरी, ओबीसी और ईबीसी के लिए परीक्षा शुल्क 450 रुपए है। जबकि एससी/एसटी श्रेणी के लिए उम्मीदवारों को सिर्फ 250 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा।
आवेदन प्रक्रिया
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने ड्रग इंस्पेक्टर, वाइस प्रिंसिपल, मास्टर, मिनरल ऑफिसर, असिस्टेंट शिपिंग मास्टर और असिस्टेंट डायरेक्टर समेत सीनियर लेक्चरर के 161 पदों पर वैकेंसी निकली है। राजस्थान समेत देशभर में निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 30 से 55 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट कैंडिडेट्स 16 जून तक UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
पदों की संख्या : 161
वैकेंसी डिटेल्स
योग्यता
आयु सीमा
आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी - 25 रुपए फीस का भुगतान ऑनलाइन / डेबिट - क्रेडिट कार्ड से या फिर एसबीआई बैंक की शाखा पर चालान जमा करके किया जा सकता है। एससी, एसटी, दिव्यांग व महिला अभ्यर्थियों को कोई फीस नहीं देनी है।
कैसे करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
राजस्थान में महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनबाड़ी सेविका और आंगनबाड़ी सहायिका के 1033 पदों पर भर्ती निकाली है। 21 से 40 साल तक की उम्र की महिलाएं राजस्थान सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट https://wcd.rajasthan.gov.in/ पर जाकर 4 जुलाई तक आवेदन कर सकती है। कैंडिडेट्स का सिलेक्शन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
1033 पदों पर निकाली भर्ती प्रक्रिया के तहत राजस्थान के झुंझुनूं, अजमेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, कोटा, भरतपुर, चूरू और नागौर में आंगनबाड़ी वर्कर के 161 पद और आंगनबाड़ी असिस्टेंट के 872 पद सहित कुल 1033 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
राजस्थान में आंगनबाड़ी वर्कर और आंगनबाड़ी असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड कक्षा 10वीं या 12वीं पास होना चाहिए।
आयु सीमा
1033 पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 साल निर्धारित की गई है। हालांकि, अनुसूचित जाति, जनजाति, विधवा, तलाकशुदा और विशेष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 45 साल होगी।
सिलेक्शन
उम्मीदवारों का सिलेक्शन 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में प्राप्त अंकों की मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
कैंडिडेट को इन पदों पर आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए Click Here
भारतीय सेना में मैटेरियल असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क, फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, एमटीएस (गार्डनर), एमटीएस (मैसेंजर) और ड्राफ्ट्समैन के कुल 174 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 18 से 25 साल तक की उम्र के कैंडिडेट सेना की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mod.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
जानें जरूरी योग्यता
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन यानी IBPS ने विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज), ऑफिसर स्केल 1, ऑफिसर स्केल 2 और ऑफिसर स्केल 3 के कुल 8106 पदों पर भर्ती के लिए भर्ती निकली है। जिसके लिए कैंडिडेट्स IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाकर 27 जून तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
पदों की संख्या : 8106
आवेदन की आखिरी तारीख: 27 जून 2022
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को तय परीक्षा शुल्क 850 रुपए का भुगतान करना होगा।
योग्यता व आयु सीमा
इन ग्रामीण बैंकों में होगी भर्ती
ऑफिस असिस्टेंट पदों पर आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक
ऑफिसर स्केल 1 पदों पर आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक
ऑफिसर स्केल 2 व 3 पदों पर आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक
भारत तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी ने हेड कॉन्स्टेबल (HC) और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) के कुल 186 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके तहत पुरुष (मेल) की 154 वैकेंसी और महिला (फीमेल) की 25 पोस्ट हैं। कैंडिडेट आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर 7 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं।
एप्लिकेशन फीस
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित शुल्क 100 रुपए का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एससी, एसटी, एक्स-सर्विसमेन और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है।
योग्यता, आयु सीमा
हेड कॉन्स्टेबल पदों के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंडरी) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट की गति होनी चाहिए।
कैंडिडेट की आयु 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
वहीं, एएसआई पदों के लिए भी 10+2 परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए और 80 शब्द प्रति मिनट की गति से डिक्टेशन और कंप्यूटर पर 50 मिनट में अंग्रेजी में या 65 मिनट में हिंदी में ट्रांसक्रिप्शन की गति होनी चाहिए। इसके अलावा अन्य सभी तरह की जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जरूर देखें।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए Click Here
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए Click Here
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने अगले 9 महीने में करीब 65 हजार पदों पर होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है। अप्रैल से अगले साल फरवरी तक राजस्थान में कुल 16 प्रतियोगी परीक्षाएं होंगी। इसमें प्रदेशभर के 70 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। इनमें से तीन भर्ती परीक्षा हो चुकी है। वहीं, 13 भर्ती परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया गया है।
भर्ती परीक्षा का शेड्यूल
वहीं इस साल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 24 अप्रैल को APRO भर्ती परीक्षा, 18 से 20 मई तक कनिष्ठ अभियंता सीधी भर्ती परीक्षा और 4 जून को पशुधन सहायक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है। ऐसे में अगले 9 महीने में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 15 भर्ती परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाएगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.