राजस्थान में वैक्सीनेशन की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी, उस हिसाब से देखें तो 150 दिन के अंदर हमारी 21% आबादी को कम से कम एक डोज लग चुकी है। हर्ड इम्युनिटी के लिए 70% आबादी काे टीका लगना जरूरी है। ऐसे में राजस्थान को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए 49% आबादी को और टीका लगाना है। टीकाकरण की अब तक जो रफ्तार रही है, उस हिसाब से देखें तो 70% तक पहुंचने में अभी 375 दिन यानी 1 साल 10 दिन लगेंगे।
सबसे राहत की बात यह है कि 14 जून तक प्रदेश में 60 वर्ष से अधिक आयु के 65.42% बुजुर्गाें को वैक्सीन लग चुकी है। वहीं, चिंता की बात यह है कि केंद्र द्वारा समय पर आपूर्ति नहीं किए जाने और कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार मंद पड़ जाने से 18 से 44 आयु वर्ग के मात्र 11% को ही टीका लग पाया है। जबकि 45 से 59 आयु वर्ग के 28.99% लोगों को टीके लगे हैं।
राज्य के 33 जिलों में से बूंदी 31.62% आबादी को टीका लगाने के साथ अव्वल है। जयपुर ने सर्वाधिक 2224805 डोज लगाई हैं और 29.90% आबादी कवर की है। आबादी के लिहाज से वैक्सीनेशन में यह प्रदेश में दूसरे नंबर पर है।
अब तक का टीका-सार
प्रदेश में कुल डोज लगीं 19705461 पहली डोज लग चुकी 16218334 दूसरी डोज लग चुकी 3487127 आबादी का वैक्सीनेशन 20.99%
18+ की कुल आबादी 3.25 करोड़ पहली डोज लग चुकी 3592752 दूसरी डोज लग चुकी 1676 वैक्सीनेशन प्रतिशत 11.05%
45+ की कुल आबादी 2.09 करोड़ पहली डोज लग चुकी 6058912 दूसरी डोज लग चुकी 922868 वैक्सीनेशन प्रतिशत 28.99%
60+ की कुल आबादी 84 लाख पहली डोज लग चुकी 5495515 दूसरी डोज लग चुकी 1772212 वैक्सीनेशन प्रतिशत 65.42%
वैक्सीनेशन में बूंदी सबसे आगे, जयपुर दूसरे नंबर पर, जालोर अभी सबसे पीछे
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.