राजस्थान यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी का फेसबुक अकाउंट से अश्लील वीडियो पोस्ट किए गए हैं शुक्रवार को निर्मल के फेसबुक अकाउंट से चार लड़कियों के अश्लील वीडियो शेयर किए गए। इसके बाद निर्मल के ने उन्हें इसकी जानकारी दी। इस पूरे मामले पर निर्मल का कहना है कि अकाउंट हैक कर उनके खिलाफ साजिश की जा रही है। अब निर्मल ने हैकर के खिलाफ साइबर थाने में मामला दर्ज करवाया जा रहा है।
निर्मल चौधरी ने बताया- आज मेरी फेसबुक अकाउंट की स्टोरी पर अश्लील वीडियो अपलोड किए गए हैं। इसकी जानकारी मुझे भी अपने समर्थकों से मिली। इसके बाद मैंने फेसबुक पर शिकायत करने के साथ ही मैं साइबर थाने में भी मामला दर्ज करवा रहा हूं। ताकि दोषियों को पकड़ा जा सके। मेरा ऑफिशियल अकाउंट फिर से रिकवर हो सके।
निर्मल ने कहा- पिछले कुछ वक्त से कुछ लोग बेवजह मुझे टारगेट कर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले दिनों मेरे ऑफिस में पथराव किया गया। वहीं, अब मेरे सोशल मीडिया अकाउंट को हैक कर अश्लीलता फैलाई जा रही है। मैं डरने वाला नहीं हूं। मैं पुर जोर तरीके से साजिश रचने वालों के खिलाफ लड़ाई लडूंगा। उनकी हकीकत सामने लाकर रहूंगा।
बता दें कि राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव जीतने के बाद से ही निर्मल चौधरी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। उनकी फेसबुक आईडी पर चार लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। ऐसे में शुक्रवार को जैसे ही निर्मल की फेसबुक आईडी से अश्लील वीडियो अपलोड हुए। उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर निर्मल के समर्थन में अभियान भी शुरू हो गया है। जिसमें उनके समर्थक उनकी आईडी को रिकवर करने की मांग कर रहे हैं।
निर्मल के साथ पहले भी हो चुका थप्पड़ कांड
बता दें कि 23 जनवरी को महारानी कॉलेज छात्रसंघ कार्यालय के उद्घाटन के दौरान RU के छात्रसंघ अध्यक्ष निर्मल और महासचिव अरविंद के बीच झगड़ा हुआ था। मंच पर केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और विधायक रामलाल शर्मा के सामने अरविंद जाजड़ा ने निर्मल चौधरी के थप्पड़ मारकर मंच से नीचे गिरा दिया था। इसके बाद दोनों छात्र गुटों के बीच काफी मारपीट हुई। दोनों छात्रनेताओं का झगड़ा होने के बाद जाट समाज के लोग एक करने में जुट गए थे। फिर दोनों के बीच सुलह करवा दी गई थी। नों ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया था। जाट समाज के लोगों ने दोनों के बीच विवाद को खत्म कराया था।
ये भी पढ़ें
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री पर राजस्थान में केस:धर्मसभा में कहा था- कुम्भलगढ़ में हरे झंडे हटाकर भगवा लहराओ; SP बोले- बयान भड़काऊ
उदयपुर पुलिस ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर केस दर्ज किया है। एक दिन पहले हुई धर्मसभा में उनके एक बयान को लेकर पुलिस ने यह एक्शन लिया है। धर्मसभा में उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा था कि राजसमंद जिले के कुम्भलगढ़ किले में जो 100 हरे झंडे लगे हैं, वहां भगवा झंडा लगवाओ। (पूरी खबर पढ़ें)
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.