आगामी 5 फरवरी को संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क की ओर से एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के साथ आयोजित की जाने वाली एयू जयपुर मैराथन के 14वें संस्करण का लॉन्चिंग इवेंट बुधवार को जयपुर में सम्पन्न हुआ। टोक रोड स्थित होटल रॉयल आर्किड में ग्रैंड लॉन्च सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमे मैराथन वीक फेस्टीविटी के इवेंटस के साथ टी शर्ट लॉन्च की गई।
इवेंट कैलेंडर को वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया, संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रात्र, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सौरभ ताम्बी और जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा, रेस डायरेक्टर रवि गोयनका, विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी से शिल्पा चौधरी ने लॉन्च किया। इस मौके पर आकाश दीप एजुकेशन ग्रुप के निदेशक एलसी भारतीय, बेग मेन ऑफ इंडिया से दिनेश गुप्ता, योगेश मिश्रा, योग गुरु ढाकाराम, विकास जैन, डॉ भरत राजपुरोहित, एडवोकेट कमलेश शर्मा और रजनीश, डॉ समीर शर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे।
जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चेयरमैन अनूप बरतरिया ने बताया कि इस बार ग्रीन और क्लीन जयपुर पहल के तहत टी शर्ट के साथ एक तुलसी का सीड पेपर भी अटेच होगा, जिसे रनर्स किसी भी गमले में डालकर एक पौधा अपने घर में उगा पाएंगे और जयपुर नगर निगम ग्रेटर के साथ स्वच्छता की मशाल घर—घर स्वच्छता का मैसेज लेकर जाएगी। इसके अलावा मैराथन एक्टिविटी के साथ अगले 10 दिनों तक कई आयोजन होंगे। एयू स्माल फाइनेंस बैंक के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सौरभ ताम्बी ने बताया कि एयू बैंक हमेशा सकारात्मक बदलाव की बात करता है और जयपुर मैराथन के साथ मिलकर एयू बैंक हेल्थी लाइफ स्टाइल के लिए जरूरी बदलाव करने की इस मुहीम को पिछले सात साल से कर रहा है। जिससे अब तक हजारों की संख्या में लोग जुड़े है, एयू बैंक के देश भर के कर्मचारी मैराथन का इस बार फिर हिस्सा बनेंगे।
रैंप पर मॉडल्स और मैराथन टीशर्ट
इस लॉन्च सेरेमनी का मुख्य अट्रेक्शन स्पिरिट ऑफ जयपुर थीम पर रैंप वॉक रहा। एयू जयपुर मैराथन के 14 वें एडिशन की टी-शर्ट पहनकर जैसे ही मॉडल्स रैंप पर उतरी, ऑडियंस ने एक साथ हूटिंग कर चीयरअप किया। इसमें मिस राजस्थान 2021 मानसी राठोड, मिस कोसमोस क्वीन परिधि शर्मा , मिस राजस्थान रनर अप 2022 रिया जाखड, जयपुर रनर्स से किरन जीत, रचना विजय, रिचिका, सुधा, पूजा पूनम, अंकिता, अनीता, रेखा और नीतिका ने वॉक की।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.