इंडियन, कॉन्टिनेंटल, चाइनीज और जापानी कुज़ीन के फ्यूज़न फ्लेवर्स जयपुर फ़ूड लवर्स के लिए खास तौर पर तैयार किए गए। शहर के खूसबूरत धरोहर के बीच पांच बत्ती पर स्थित द डोम द्वारा फ्यूज़न फ़ूड गाला इवनिंग का आयोजन किया गया। इस दौरान जयपुराइट्स के साथ ही शहर के इन्फ्लुएंसर्स और सोशलाइटस के लिए एक बेहतरीन फ्यूज़न कुज़ीन का लाजवाब मेन्यू पेश किया गया। जहां लाइव बैंड के एवरग्रीन सांग्स और खूसबूरत राजमंदिर की झलक के बीच लोगों को इंडियन स्वाद के साथ दूसरे देशों के रिच हैरिटेज से इंस्पायर्ड कुकिंग का स्वाद चखने को मिला।
इस म्यूज़िकल गाला के पीछे के विजन के बारे में बात करते हुए, द डोम से सोनू खंडेलवाल ने बताया कि जयपुर में खान-पान, ड्रिंक्स और म्यूज़िक के साथ इस शाम को होस्ट करने का मकसद शहरवासियों के लिए एक यादगार अनुभव बनाना है। इस दौरान हमारे शेफ द्वारा विशेष रूप से क्यूरेट किए गए बुफे मेन्यू में स्टार्टर्स में वेल्ले वेल्ले, मशरुम कुरकुरे, लजानिया शॉट्स, वर्मिसेली क्रोकोट्स शामिल है। साथ ही बाजरे के बेस पर तैयार किया गया पेस्तो पिज़्ज़ा, जंगली रोटी, पंजाबी नान, पपाया पिकल, स्मोकी दाल मखनी, मशरुम ब्रॉकली बिरयानी, पालक पत्ता चाट, लेबनीज़ प्लैटर, स्पिनच कॉर्न कोफ्ता और अखरोठ का हलवे सहित और भी बहुत कुछ शामिल रहा।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.