4th आदर्श नगर प्रीमियर लीग 2022 (डे-नाईट क्रिकेट टूर्नामेन्ट) का फाइनल मैच वार्ड 91 व 96 के बीच में खेला गया जिसमें वार्ड 91 इस टूर्नामेंट की विजेता टीम रही। वहीं उप विजेता वार्ड 96 रही। विजेता टीम को 51000 और उप विजेता टीम को 21000 का नकद इनाम दिया गया। आयोजन में एक होण्डा एक्टिवा कमल सरदार को आयोजन के सफल मैनेजमेंट के लिए पार्षद नीरज अग्रवाल द्वारा उपहार में दी गयी।
यह आयोजन 9 दिन तक सुबह 10 से रात 10 बजे तक आयोजित किया गया था। आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के 1100 खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में विधायक रफीक खान के भाई फिरोज और जाकिर , युवा नेता राजस्थान डॉ. राजपाल शर्मा, वासिफ, डिप्टी आदर्श नगर हवासिंह, पार्षद सावित्री, फिरोज, सोहेल, रईस, शफीक, इमरान, जवाहर नगर थाना इंचार्ज पन्नालाल, समाजसेवी तुलसी त्रिलोकानी, पप्पी सरदार, सुनील असीजा, इरफ़ान जुबेरी, संजय अग्रवाल, गुड्डू, अग्रवाल, मुकुल भाटिया, राजकुमार सेतिया, सुरेन्द्र सोनी, अमित भाटिया, देवेन्द्र धीरवानी, दीपक खेमानी, दिनेश खेमानी, सिकंदर, इम्तियाज, आशा दुआ, कपिल चोपड़ा और हजारों सम्मानीय क्षेत्रवासियों ने कार्यक्रम मे शिरकत की।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.