जयपुर में दुकान से एक किलो चांदी की लूट:दुकानदार को कुछ सुंघा दिया तो होश नहीं रहा, संभला तो वारदात का पता चला

जयपुर6 महीने पहले

जयपुर में मंगलवार सुबह तीन बदमाश ज्वेलर के सामने एक किलो चांदी लूट कर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद ज्वेलर को चांदी के गहनों की संख्या में कुछ गड़बड़ी लगी। सीसीटीवी देखने पर पूरा मामला समझ आ गया। इसके बाद पीड़ित ने इलाके में कई जगह बदमाशों को सर्च किया, लेकिन उसे कोई नहीं मिला। आखिर पीड़ित ने करधनी थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है।

पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने एक महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया। जांच अधिकारी नरेश चंद्र ने बताया कि वैधजी का चौराहा स्थित श्री बालाजी ज्वेलर्स के संचालक हीरा लाल ने रिपोर्ट दी है कि मंगलवार सुबह बाइक सवार तीन लोग, जिसमें बुर्का पहने हुए एक महिला भी शामिल है। वह दुकान पर आए। जिन्होंने परिवादी से उसके पिता नानूराम के बारे में पूछा तो परिवादी ने बताया कि वह जयपुर गए हैं।

इस पर उन्होंने कहा कि वह नानू राम जी से पहले एक जोड़ी पायल और एक चांदी की सिल्ली खरीदने की बात करके गए थे। इस पर उन्होंने परिवादी को चांदी की पायल, सिल्ली व अन्य जेवर दिखाने के लिए कहा। पीड़ित उन्हें ज्वेलरी दिखाने लगा। इस दौरान बदमाशों ने उसे कुछ सुंघा दिया। जब परिवादी सामान्य हुआ तो उसने ज्वेलरी संभाली व सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली तब वारदात का पता चला। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश करना शुरू किया है