लापरवाह बाइक चालक ने मारी बच्ची को टक्कर:कॉलोनीवासियों ने समझाया तो युवकों ने की मारपीट,सीसीटीवी में कैद हुई घटना

जयपुर7 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नाहरगढ़ थाना इलाके में स्कूटी सवार दो युवकों ने लापरवाही करते हुए एक बच्ची को टक्कर मार दी। टक्कर से बच्ची घायल हो गई। कॉलोनी के युवकों ने स्कूटी सवार दोनों युवकों को डांटा तो युवकों ने विरोध करते हुए देख लेने की धमकी दी। जिस पर स्कूटी सवार दोनों युवक मौके से चले गए लेकिन कुछ ही समय बाद एक दर्जन से अधिक युवक वहां पहुंचे कर हुडदंग करने लगे। इस पर दीपक नाम के युवक ने विरोध किया तो दीपक के साथ मारपीट की। इस सम्बंध में दीपक की ओर से नाहरगढ़ थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया गया।

नाहरगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि दीपक ने रिपोर्ट दी है कि उसके साथ हॉकी डण्डे से मारपीट की जिससे उसे गहरी चोट आई है। मेरे घर के पास बच्चे पटाखे फोड़ रहे थे। तभी दो लोग तेजी से एक बाईक पर आय और एक बच्ची को टक्कर मारदी। मोहल्ले वासियों ने समझाया तो लड़के लड़ने लगे। जिस से वो उस समय उन्हें समझा कर भेज दिया परन्तु कुछ देर बाद वह कुछ साथियों के साथ डण्डे व हॉकी लेकर मोहल्ले में गाली गलौच करने लगें जिस से हम लोगों ने आकर उनसे बात करने लगे और समझाने लगे तो उन लोगों ने दीपक के साथ मारपीट शुरू कर दी और डण्डे से दीपक के सर पर वार कियाष जिससे सर में गहरी चोट आई है।

खबरें और भी हैं...