जयपुर में पति की हत्या कर शव फेंका!:प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने मारा, रेलवे ट्रेक पर पड़ी मिली लाश

जयपुर10 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
प्रताप नगर इलाके में पत्नी के प्रेमी के साथ मिलकर पति बोदूलाल की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज। (डेमो पिक) - Dainik Bhaskar
प्रताप नगर इलाके में पत्नी के प्रेमी के साथ मिलकर पति बोदूलाल की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज। (डेमो पिक)

जयपुर में रेलवे ट्रेक पर युवक की लाश मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है। मृतक के परिजनों ने पत्नी पर कथित प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का आरोप लगाया है। मर्डर कर एक्सीडेंट दिखाने के लिए शव को रेलवे ट्रेक पर फेंका है। प्रताप नगर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच SHO प्रताप नगर भजनलाल कर रहे है।

पुलिस ने बताया कि दतवास टोंक निवासी हरजीराम मीणा (56) ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। बेटे बोदूलाल (30) की हत्या का आरोपी बहू निकिता मीणा और धर्मसिंह मीणा पर लगाया है। रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसका बेटा बोदूलाल गोनेर मोड पर मेघना विहार में किराए से रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रहा था। 3 मई 2022 को उसकी शादी लालसोट दौसा निवासी निकिता मीणा (27) से हुई थी। 27 जुलाई को निकिता ने पीहर जाने की कहा। दोपहर करीब 3:15 बजे उसे बस में बैठाकर भेज दिया। पीहर जाने की जगह निकिता अपने पति के कमरे पर जा पहुंची। अगले दिन निकिता ने कॉल कर बताया कि बोदूलाल अपने कमरे पर नहीं है।

अलग-अलग बात बोलने पर हुआ शक
28 जुलाई को बोदूलाल का शव सीतापुरा रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला था। ट्रेन चपेट में आने से उसकी मौत होना बताया था। परिजनों ने निकिता से बोदूलाल के कमरे पर जाने के बारे में पूछा। निकिता ने बताया कि मैं जिस बस में बैठी थी, उसी बस में मेरी बड़ी बहन कंती भी थी। बहन के मोबाइल पर बोदूलाल का कॉल आया और उसने कमरे पर बुलाया था। 12 मील पहुंचने पर बोदूलाल अपने दोस्त धर्मसिंह मीणा के साथ मिला। रात को खाना खाकर बोदूलाल और धर्मसिंह बेड पर सो गए और वह नीचे सो गई। सुबह उठने पर बादूलाल नहीं मिला।

दोस्त धर्मसिंह से पूछने पर दूसरी ही बात सामने आई। धर्मसिंह से बात करने पर बोला कि मैं और बोदूलाल दिनभर साथ में ही थे। साथ में ही खाना खाया था। उसके बाद बोदूराम ने मेडिकल से उत्तेजना की दवाईयां ली थी। रात को निकिता के आने के बाद दोनों कमरे में सो गए और मैं बरामदे में सो गया। सुबह उठकर निकिता ने बोला कि बादूलाल कमरे में नहीं है। मृतक के पिता का आरोप है कि दोनों से पूछने पर अलग-अलग बात आने पर शक हुआ। बेटा बोदूलाल की 4-5 दिन पहले ही धर्मसिंह से दोस्ती हुई थी। निकिता और धर्मसिंह आसपास के गांव के होने के कारण पहले से एक-दूसरे को जानते थे। आरोप है कि निकिता ने अपने प्रेमी धर्मसिंह के साथ मिलकर बेटे बोदूलाल की हत्या कर एक्सीडेंट दिखाने के लिए शव रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया।