सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अगले 36 दिनों में 10 विभागों में अप्लाई करने का मौका है। इन विभागों ने 20 हजार पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन किया जाएगा। सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 18 हजार से लेकर 2 लाख 18 हजार तक सैलरी दी जाएगी।
इनमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 9212, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन में 5369, डाक विभाग में 58, शेखावाटी यूनिवर्सिटी में 61, मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल में 4792, एयर इंडिया में 371, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में 71, एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड में 195, डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (DAE) में 124 और असम राइफल्स में 616 के पदों पर भर्तियां की जाएगी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी यूनिवर्सिटी, सीकर (PDUSU) में 61 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके तहत टीचिंग के 32 और नॉन-टीचिंग के 29 पदों पर भर्ती की जाएगी। 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उमीदवार 24 मार्च तक यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट shekhauni.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकता है।
इन पदों पर होगी भर्ती टीचिंग
नॉन-टीचिंग
शैक्षणिक योग्यता
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में काम से काम 18 साल और अधिकतम 40 साल की उम्र तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। हालांकि रिजर्व कैटेगरी के उमीदवारों को सरकारी नियमों के तहत रहत दी जाएगी।
फीस
सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
सैलरी
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 15 हजार 600 रुपए से लेकर 2 लाख 18 हजार 200 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई
आवेदन करने से पहले ऑनलाइन नोटिफिकेशन जरूर पढ़े
मध्यप्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग में स्टाफ नर्स, महिला बहुउद्देश्यीय कार्यकर्ता (एएनएम), सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी के 4792 पदों पर भर्ती निकली है। जिसमें आवेदन के लिए बारहवीं पास उम्मीदवार मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (एमपीईएसबी) की ऑफिशियल वेबसाइट, esb.mp.gov.in पर जाकर 29 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके बाद 16 जून को रिटन टेस्ट होगा। जिसकी मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को पोस्टिंग दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
12 वीं पास होने के साथ-साथ संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा किया होना चाहिए।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
फीस
उम्मीदवारों को 500 रुपए फीस का भुगतान करना होगा। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए यह फीस 250 रुपए ही है।
डाक विभाग ने ऑर्डिनरी ग्रेड, जनरल सेंट्रल सर्विस, ग्रुप सी, नॉन गजटेड, नॉन मिनिस्ट्रियल पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 27 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 31 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद कैंडिडेट्स का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
आयु सीमा
डाक विभाग की भर्ती परीक्षा में 18 से 27 साल तक की उम्र के कैंडिडेट्स आवेदन कर सकेंगे। वहीं आरक्षित वर्गों के कैंडिडेट्स को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
सिलेक्शन प्रोसेस
स्टाफ कार ड्राइवर पद पर सिलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसके बाद मेरिट के आधार पर सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को डिवीजन या यूनिट अलॉट की जाएगी।
सैलरी
स्टाफ कार ड्राइवर का वेतनमान सातवें वेतन आयोग के अनुसार 19900-63200/+ और कई प्रकार के भत्ते होंगे।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स असिस्टेंट और मल्टी-टास्किंग स्टाफ के पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए 18 से 30 साल तक की उम्र के उम्मीदवार 24 मार्च रात तक या उससे पहले ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 साल से 30 साल के बीच होनी चाहिए।
जबकि टैक्स असिस्टेंट, एमटीएस के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए।
सैलरी
योग्यता
ऑफलाइन करना होगा आवेदन
71 पदों पर निकली भर्ती के लिए आवेदन उम्मीदवारों को ऑफलाइन मोड में करना होगा। इसके आवेदन फॉर्म को आधिकारिक वेबसाइट- www.incometaxbengaluru.org पर जाकर कर डाउनलोड कर सकते हैं। फॉर्म को भरने के बाद उम्मीदवारों को इस पते पर भेजना होगा। Commissioner of Income Tax (Admin and TPS), 0/0 Principal Chief Commissioner of Income Tax, Karnataka and Goa Region, Central Revenue Building, No. 1, Queens Road, Bengaluru, Karnataka-560001
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने कॉन्स्टेबल के 9212 पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 10वीं पास उम्मीदवार CRPF की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर 24 अप्रैल तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कॉन्स्टेबल तकनीकी में इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 9212 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें पुरुष उम्मीदवार को 9105 और महिला उम्मीदवार को 107 पदों पर पोस्टिंग दी जाएगी।
आयु सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।
योग्यता
सैलरी
उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 21 हजार 700 - 69 हजार 100 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
फीस
आवेदन के लिए पुरुष उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 100 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों का आवेदन शुल्क नहीं लगेगा।
सिलेक्शन प्रोसेस
CRPF में निकली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवार का सिलेक्शन रिटन टेस्ट, स्किल टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवार का स्किल टेस्ट हिंदी और इंग्लिश दोनों ही भाषाओं में होगा। मेरिट, लिस्ट रिटन टेस्ट में उम्मीदवार द्वारा हासिल किए गए मार्क्स के आधार पर तैयार की जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
एयर इंडिया में नौकरी की तलाश करने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड (AIESL) ने 371 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके तहत एयरक्रॉफ्ट टेक्नीशियन के पदों पर की जाएगी। जिसके लिए उम्मीदवार 20 मार्च तक एयर इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट www.aiasl.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता
एयरक्रॉफ्ट टेक्नीशियन (मेंटेनेंस एंड ओवरहॉल शॉप्स) के पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित स्ट्रीम में डिप्लोमा होना चाहिए। हालांकि ओबीसी और एससी व एसटी अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत की छूट भी दी गई है।
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए जनरल, ओबीसी और इडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवार को आवेदन के लिए 1000 रुपए देने होंगे। जबकि एससी, एसटी और एक्स सर्विसमैन को 500 रुपए फीस देनी होगी।
सैलरी
सिलेक्शन के बाद उम्मीदवार को सैलरी 7वें वेतनमान के हिसाब से दी जाएगी।
ऐसे करें अप्लाई
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 5369 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली है। इसके लिए 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार SSC की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर 27 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को सिलेक्शन रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। सेलेक्ट होने पर उन्हें हर महीने 34 हजार 500 रुपए से लेकर 68 हजार 900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग व्यक्तियों (PwD), और पूर्व सैनिकों (ESM) को किसी तरह का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। इन्हें छूट दी गई है।
आयु सीमा
कॉन्स्टेबल के पदों पर जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 30 साल होनी चाहिए। वहीं, रिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवार को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इनमें एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवार को 5 साल की छूट दी गई है। ओबीसी उम्मीदवार को 3 साल की छूट मिलेगी।
सैलरी
उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने की सैलरी 34 हजार 500 से लेकर 68 हजार 900 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।
इस तरह करें अप्लाई
ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करें
डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी (DAE) ने 124 पदों पर वैकेंसी निकाली है। DAE द्वारा निकाली गई भर्ती के तहत चीफ फायर ऑफिसर, टेक्निकल ऑफिसर, डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी की ऑफिशियल वेबसाइट www.nfc.gov.in पर जाकर 10 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
पद का नामपदों की संख्या
चीफ फायर ऑफिसर/ए | 1 |
टेक्निकल ऑफिसर/सी (कंप्यूटर्स) | 3 |
डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर/ए | 2 |
स्टेशन ऑफिसर/ए | 7 |
सब-ऑफिसर/बी | 28 |
ड्राइवर-कम पंप ऑपरेटर कम फायरमैन/ए (DPOF/A) | 83 |
सैलरी
एज लिमिट
ऐसे करें आवेदन
राजस्थान समेत देशभर में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। असम राइफल्स में 616 पदों पर वैकेंसी निकली है। जिसके लिए दसवीं पास उमीदवार असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट assamrifles.gov.इन पर जाकर 19 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
उम्मीदवारों का सिलेक्शन फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। जिसमें सिलेक्ट होने पर उन्हें राजस्थान समेत देशभर में पोस्टिंग दी जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना जरूरी है।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 23 साल के बीच होना जरूरी है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी। इनमें अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के उम्मीदवारों को पांच साल और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को तीन साल की छूट मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों को पहले रिटन एग्जाम देनी होगी। परीक्षा में जनरल नॉलेज, मैथ्स और इंग्लिश से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। रिटन एग्जाम 100 अंकों की होगी।
इसमें सामान्य/ EWS के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क्स 35 प्रतिशत हैं, जबकि आरक्षित वर्ग (ST/SC) को पास होने के लिए 33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी होंगे। इसके बाद फिजिकल टेस्ट (PST और PET) और मेडिकल टेस्ट होगा।
फीस
असम राइफल्स के ग्रुप-B पदों पर सभी वर्गों के लिए फीस 200 रुपए है। ग्रुप-C पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग को 100 रुपये फीस देना होगी। इसी तरह SC, ST और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।
इन राज्यों में होगी भर्ती
ऐसे करें आवेदन
एग्रीकल्चरल साइंटिस्ट रिक्रूटमेंट बोर्ड ने 195 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें शामिल होने के लिए ग्रेजुएट उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.asrb.org.in/ पर जाकर 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए।
एज लिमिट
उम्मीदवारों की उम्र कम से कम 21 वर्ष व अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) / इंटरव्यू / मेडिकल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
सैलरी
नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों पर सिलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 56 हजार 100 रुपये से लेकर 1 लाख 77 हजार 500 रुपये सैलरी दी जाएगी।
एप्लीकेशन फीस
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को 1000 रुपए फीस देनी होगी।
अब 10वीं-12वीं-ग्रेजुएट बेरोजगारों के लिए नौकरियों की भरमार
अगर आप जॉबलेस हैं और जयपुर में नौकरी ढूंढ रहे हैं तो भास्कर ऐप बनेगा आपका मददगार। हर महीने की 10 हजार से लेकर 25 हजार की सैलरी मिलेगी। जयपुर शहर में बैंक, कॉर्पोरेट ऑफिस, डिलीवरी बॉय से लेकर कोई भी नौकरी चाहिए तो भास्कर पर खोजें अपनी पसंदीदा जॉब। (यहां क्लिक कर जॉब देखें)
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.