कलश यात्रा:कलश यात्रा निकाली, प्रधान कुंड में हवन आज

निवाई2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

लक्ष्मी नारायण भगवान मंदिर में बुधवार को जीर्णोद्धार व मूर्ति स्थापना कार्यक्रम शुरू हुआ। इस मौके पर माली समाज की ओर कलश यात्रा निकाली। बैंडबाजा, घोडी, ध्वज के साथ कलश यात्रा पूरे गांव में निकाली गई। जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। गांव का भ्रमण कर यात्रा वापस मंदिर पहुंची। यहां पंडित ने कलशों की पूजा कर स्थापित किया। मंदिर में रात्रि को भजन संध्या का आयोजन किया गया। गुरुवार सुबह प्रधान कुंड पर हवन किया जाएगा। कार्यक्रम में सरपंच श्याम सिंह राजावत, छगना राम सैनी, सत्यनारायण सैनी, सत्यनारायण माली, प्रयाग सैनी, शिवजी राम सैनी, रामलाल सैनी, छोटू राम सैनी, महावीर प्रसाद सैनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...