क्षेत्र के निकटवर्ती ग्राम सिरोही मार्ग पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की बडी लापरवाही सामने आई है। यहां पर PWD विभाग ने सड़क के डामरीकरण के बाद किनारे पर लगाए गांवों के नाम के बोर्ड में एक गांव का नाम ही बदल दिया। गांव के गलत नाम का बोर्ड लगने से हर कोई गुमराह हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि जिस गांव का नाम श्रीगोपालपुरा है उसका नाम बदल कर गोवालपुरा कर दिया। बोर्ड उसी जगह लगा रखा है, जहां पहले गोपालपुरा गांव का सही नाम का लिखा बोर्ड लगा हुआ था। ऐसे में अब आमजन सहित वाहन चालक गुमराह हो रहे हैं। यह नजारा विभागीय अधिकारियों के निरीक्षण के दावों की भी पोल खोल रहा है। यदि विभाग के जिम्मेदार सड़क मार्ग का अवलोकन करते तो इस गलती पर ध्यान जरूर जाता। यह मामला झिलाय से सिरोही सड़क मार्ग का है। जहां सार्वजनिक निर्माण विभाग ने झिलाय से सिरोही तक सड़क मार्ग का नवीनीकरण किया था। वाहन चालकों ने बताया कि गलत नाम को देखकर इस मार्ग से गुजरने वाले अनजान वाहन चालक भ्रमित हो रहे हैं। लोगों ने विभाग को गांव के सही नाम का बोर्ड लगाने की मांग की है ।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.