मारपीट:नीमोदा में महिला को मारपीट कर किया चोटिल

सपोटरा2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

ग्राम पंचायत खेड़ला के गांव नीमोदा में एक 34 वर्षीय विवाहिता की मारपीट घर घायल करने का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार आशाराम प्रजापत ने आरोप लगाया कि बुधवार को प्रात: 9 बजे उसकी पत्नी पिंकी घर पर खाना बना रही थी। इस दौरान वह पास के खेत पर गया था। तभी आरोपी पप्पू,कोको व गिर्राज प्रजापत एकराय होकर लाठी,डंडे लेकर आए तथा घर में पत्थर फेंकने के साथ उसकी पत्नी की मारपीट कर घायल कर दिया। उसके चिल्लाने पर वह घर पर आया तो आरोपियों ने उसकी भी मारपीट कर चोटिल कर दिया।

खबरें और भी हैं...