सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में घर में घुसकर मारपीट कर लूट का एक मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कुण्डेरा गांव निवासी पीड़ित मुबारक पुत्र मुंशी खां ने बताया कि 1 दिसंबर को सुबह 9.30 से 10 बजे के बीच अचानक हमारे गांव के मुनीर पुत्र दौलत खां, शाबुद्दीन पुत्र अल्लानूर, इकबाल पुत्र शाबुद्दीन, उमर फारूख पुत्र सैलानी, रमजानी पुत्र बहादुर खां, गुलफान पुत्र रसीद खां, जेबुना पत्नी रमजानी, मरजीना पत्नी मुनीर खां, वशीम पुत्र इकबाल, नसीम पत्नी अकबर, इमरान पुत्र रसीद खां, शबनम पत्नी फारूख, फरीदा पत्नी रफीक, इस्लाम पुत्र लल्लू खां हाथों में लाठियां-डंडे और चाकूनुमा धारदार हथियार लेकर हमारे मकान के अंदर घुस आए।
पीड़ित ने बताया कि इन सभी लोगों ने आते ही लाठियों और धारदार हथियारों से मारपीट करना चालू कर दिया। आरोपी रमजानी, मुनीर, उमर, फारूख व गुलफान ने मेरे ताऊजी का लाठियों से पीट-पीट कर दांया पैर तोड़ दिया। मेरे पिता के मुंह पर आरोपी रमजानी ने चाकूनुमा धारदार हथियार से हमला किया। जिससे मेरे पिता की मुंह पर दोनों गालों पर घाव हो गए और खून बहने लगा।
आरोपी जेबुना पत्नी रमजानी, मरजीना पत्नी मुनीर खां दोनों ने मिलकर मेरी मां का गले में पहना सोने का मंगलसूत्र तोड़कर ले गई। बाकी सभी आरोपियों ने लात घूसों से मेरे पिता व ताऊजी के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपी उमर फारूख मेरे ताऊजी की जेब मे रखे हुए 35 हजार रुपए निकाल कर ले गया। फिलहाल पुलिस की ओर से मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई उम्मेद लाल को सौंपी गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.