प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण:गुस्साए दुकानदारों ने लगाया जाम, प्रशासन की समझाइश के बाद मुश्किल से जाम हटाया

सवाई माधोपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
दुकानदार व प्रशासनिक अधिकारी वार्ता करते। - Dainik Bhaskar
दुकानदार व प्रशासनिक अधिकारी वार्ता करते।

जिले के गंगापुर सिटी में प्रशासन व नगर परिषद द्वारा बाजार से अतिक्रमण हटाने पर गुस्साए दुकानदारों ने जाम लगा दिया। जिसके बाद प्रशासन व पुलिस अधिकारियों की समाझाइश के बाद दुकानदारों ने जाम हटाया।

गंगापुर सिटी के उदेई मोड़, चौराहा मोड़ पर दुकानदारों द्वारा लगाई गई 4 फुट की टीन सेड को बुधवार बिना किसी अग्रिम सूचना के नगर परिषद प्रशासन द्वारा तोड़ा गया। जिसके चलते सभी दुकानदारों में भारी आक्रोश देखने को मिला। सुबह उदेई मोड़ चौराहे पर नगर परिषद प्रशासन द्वारा अस्थाई अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

अतिक्रमण दस्ता 3 बजे टीन शेड हटाते हुए ओसवाल चुंगी नाका जा पहुंचा। जहा दुकानदारों द्वारा टीन शेड को हटाया के लिए कुछ समय की मोहलत मांगी गयी, लेकिन प्रशासन ने किसी प्रकार की कोई मोहलत नहीं दी। जिसके चलते आक्रोशित व्यापारियों ने जाम लगा दिया। जाम लगाने की सूचना पर मौके पर उदेई मोड़ थाना अधिकारी गंभीर सिंह मय जाब्ता पहुंचे।

जिसके बाद पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर भाजपा गोपाल भाई स्लेट एवं गंगापुर एसडीएम अनिल कुमार चौधरी, पुलिस उप अधीक्षक कालूराम मीणा गंगापुर सिटी, नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान ने सभी दुकानदारो के साथ रास्ते पर बिछी फर्श पर बैठकर मंथन किया। प्रशासन द्वारा भारी मुश्किलों के बाद दुकानदारों द्वारा मुख्य मार्ग से जाम हटाया गया।

खबरें और भी हैं...