कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा दिल्ली में दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग दलित बच्ची के परिवार से वार्ता की और उसके वीडियो को ट्विट कर सार्वजनिक किया गया। इसके विरोध में भाजपा प्रदेश मंत्री जितेंद्र गोठवाल के नेतृत्व में 5 अगस्त को जयपुर अशोक नगर थाने में कार्यकर्ताओं के साथ प्रदर्शन किया गया और एफआईआर दर्ज करने को कहा गया, लेकिन उस दौरान राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई।
मंगलवार को इसी मामले को लेकर जितेंद्र गोठवाल ने सेशन कोर्ट जयपुर में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर किया। गोठवाल ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दलितों का मजाक उड़ाने में कसर नहीं छोड़ते हैं। दलित दुष्कर्म के आधे से ज्यादा मुकदमे झूठे बताने की बात कहते हैं। ऐसे में हमने न्यायालय की शरण ली और एफआईआर के लिए कोर्ट में परिवाद लगाया।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.