पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नया साल कोरोना संक्रमण के मामले में दोहरी खुशी लेकर आया है। एक तरफ जहां जिले में 16 जनवरी से कोरोना वैक्सीन आने वाली है, वहीं दूसरी तरफ संक्रमित मरीजों की संख्या भी लगातार कम हो रही है।जिला मुख्यालय स्थित सामान्य चिकित्सालय में बने कोरोना वार्ड में रविवार को सभी 28 बेड खाली नजर आए। हालांकि बीच-बीच में एकाध पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। गत दिवस एक कोरोना पॉजिटिव था, लेकिन रिकवर होने के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। जबकि दिसंबर माह में यहां करीब सभी बेड फुल थे। चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में करीब एक माह पहले तक रोजाना डेढ़ सौ से दो सौ तक सैंपल लिए जाते थे। इनमें से करीब 12 फीसदी सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही थी। जिले में 8 दिसंबर को 214 सैंपल जांच के लिए भिजवाए थे। इनमें से 26 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। लेकिन इसके बाद से ही अब धीरे-धीरे पॉजिटिव केस में कमी आ रही है। वहीं जनवरी माह की बात करें तो, अभी सामान्य चिकित्सालय में रोजाना 40 से 50 सैंपल रोज लिए जा रहे हैं। इनमें से कभी-कभार एक या दो ही सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।पिछले कुछ दिनों में एकाध बार ऐसा भी हुआ है कि सभी सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव भी आई है। गत दिनों करीब 50 मरीजों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें से केवल एक सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस हिसाब से अब केवल न के बराबर कोरोना संक्रमित के केस सामने आ रहे हैं। जिले में अब तक करीब 79 हजार 368 से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी हैं। इसमें से दो हजार 108 कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। अब तक जिले में कोरोना से 26 की मौत हो चुकी हैं।
अब कोरोना संक्रमितों के केस में कमी आई है। यह कह सकते हैं कि नए साल में दोहरी खुशी मिली है।-सुधींद्र कुमार, नोडल प्रभारी, कोरोना^गत माह की अपेक्षा अब जिले में कोरोना पॉजीटिव केसों में कमी आई है और यह हमारे जिले के लिए एक राहत भरी बात है। कोरोना का नया स्ट्रेन जिले में है नहीं। फिर भी हर परिस्थितियों से निपटने के लिए विभाग पूरी तरह से तैयार है।-तेजराम मीना, सीएमएचओ
पॉजिटिव- किसी विशिष्ट कार्य को पूरा करने में आपकी मेहनत आज कामयाब होगी। समय में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। घर और समाज में भी आपके योगदान व काम की सराहना होगी। नेगेटिव- किसी नजदीकी संबंधी की वजह स...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.