चरागाह भूमि पर दबंगों का कब्जा:तींदू गांव में 80 बीघा चरागाह भूमि पर दबंगों का कब्जा, ग्रामीणों में रोष

सवाई माधोपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

तहसील क्षेत्र के तिंदू गांव में करीब 80 बीघा चरागाह भूमि पर गांव के कुछ लोगों द्वारा जोत कर कब्जा करने से लोगों में नाराजगी है। इस मामले में बड़ी संख्या में लोगों ने सोमवार को तहसीलदार को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। साथ ही कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में करीब 80 बीघा चरागाह भूमि पर है। जिस पर कई सालों से लोग अपने जानवरों को चलाते हैं तथा पानी पिलाते हैं। पिछले कुछ दिनों से गांव के कुछ लोगों ने ट्रैक्टर से जोत कर भूमि पर अपना कब्जा कर लिया है। ऐसे में ग्रामीणों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है।

खबरें और भी हैं...