वैक्सीनेशन:डोज खत्म होने से जिले में बंद रहा वैक्सीनेशन

सवाई माधोपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

जिले में 16 जनवरी से शुरू हुए वैक्सीनेशन में 6 माह के दौरान 38.57 फीसदी ही वैक्सीनेशन हुआ है। 61.43 फीसदी लोग अभी भी वैक्सीन लगवाने से वंचित है। वहीं दूसरी ओर वैक्सीन की किल्लत के चलते जिले में फिर बुधवार को वैक्सीनेशन बंद रहा। इसका असर सबसे अधिक प्रथम डोज लगवाने वालों पर पड़ सकता है। उनकी एंटीबॉडी जुलाई माह में खत्म हो सकती है, क्योंकि, चिकित्सा विभाग में कार्यरत 6 हजार 750 में से काफी लोग 16 जनवरी को टीका लगवा चुके हैं।

ऐसे में अब उनकी 6 माह की समयावधि पूरी हो जाएगी। चिकित्सकों के अनुसार वैक्सीन से एंटीबॉडी 6 से 8 माह तक रहती है। अधिकांश लोगों की समयावधि इस माह में पूरी होने वाली है। ऐसे में एंटीबॉडी खत्म होने का खतरा बन सकता है।^ अभी वैक्सीन डोज नहीं आई है, इसलिए वैक्सीनेशन बंद है। जैसे ही डोज मिलेगी, जिले में वैक्सीनेशन शुरू कर दिया जाएगा।-डॉ. कमलेश मीना, वैक्सीन प्रभारी