• Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Sawai madhopur
  • Due To The Postponement Of The Rath Yatra, The Program Took Place In The Temple Itself, The Society Brothers Took Part In The Bhajan kirtan Keeping The Establishment Closed

भजन-कीर्तन:रथयात्रा स्थगित होने से मंदिर में ही हुए कार्यक्रम, समाज बंधुओं ने प्रतिष्ठान बंद रख भजन-कीर्तन में लिया भाग

सवाई माधोपुर2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

नामदेव समाज की ओर से शहर के न्यू मार्केट में स्थित ट्रस्ट मंदिर श्री कल्याण जी महाराज की बुधवार को निकाली जाने वाले रथयात्रा स्थगित होने के बाद मंदिर में भी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। नामदेव समाज के अध्यक्ष रूपनारायण नामा (रूपेश) ने बताया कि इस अवसर पर सभी समाजबंधुओं द्वारा अपने-अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर मंदिर में हुए धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लिया। मंदिर में श्री कल्याणजी महाराज की पूजा अर्चना की गई और भजन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए। साथ ही महिलाओं ने भी कीर्तन किया। शाम तक मंदिर में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी रहा।