सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय पर बने फॉरेस्ट कैंपस में में रहने वाले कर्मचारियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक महिला कर्मचारी ने अपने ही विभाग के क्लर्क पर लाठी से हमला कर दिया। वहीं क्लर्क का आरोप है उसकी पत्नी ने उसे घर के बाहर कचरा डालने से टोका तो मारपीट शुरू कर दी और झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगी। इसको लेकर कोतवाली थाने में भी मामला दर्ज किया गया है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इसका वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कैम्पस में रहने वाले अंकुर भार्गव ने कोतवाली थाने में पड़ोसी फोरेस्टर रामसिया बैरवा एवं उसके पति बल्लू बैरवा पर मारपीट करने व एससी एसटी एक्ट में झूठा मुकदमा करने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। रामसिया बैरवा आरओपीटी रेंज के नाका जोगी महल पर वनपाल के पद पर कार्यरत हैं। भार्गव ने रिपोर्ट में बताया कि हाउसिंग बोर्ड रोड़ पर स्थित फॉरेस्ट कैम्पस में दोनों परिवार रहते हैं। जहां शुक्रवार को रामसिया बैरवा ने उसके घर के बाहर कचरा डाल दिया था। जिस पर उसकी पत्नी पत्नी कविता भार्गव ने रामसिया से कचरा डालने की मना कर दिया। इतनी सी बात को लेकर दोनों महिलाओं में कहासुनी हो गई। इस दौरान रामसिया से डंडे से कविता पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में आए उसके पति अंकुर पर भी डंडे से हमला किया। मामला पुलिस तक जा पहुंचा और क्लर्क अंकुर भार्गव की ओर से कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जिसकी जांच सीओ सिटी नारायण लाल तिवारी कर रहे हैं।
इनका कहना है मामले का वीडियो सामने आया हैं। जांच की जा रही है और इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। महेन्द्र शर्मा, डीएफओ, रणथम्भौर प्रथम
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.