पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मुकेश आर्य | घर में कमाने वाला हो, तो जिदंगी में सब कुछ अच्छा लगता है। घर-परिवार में भी चहुंओर खुशी का माहौल रहता है। रिश्ते-नातेदार भी खूब अपनापन जताते है। लेकिन जब घर में कोई कमाने वाला न हो और आर्थिकहालात तंग हो जाए, तो कोई सुध तक नहीं लेता।कुछ इसी दौर के बीच तंग हालातों से जूझ रही है खेरदा लवकुश निवासी चमेली बैरवा। चमेली का पति करीब डेढ साल से लापता है। पीडित ने उसे ढूंढने के लिए खूब कोशिश की, पुलिस के सामने भी फरियाद की, लेकिन वर्षों पुराने ढर्रे की पालना करते हुए पुलिस ने भी पीडित महिला की फरियाद को गुमनाम फाइल में लगाकर हमेशा के लिए बंद कर दिया। ऐसे में अब परिवार में 6 सदस्यों लिए दो जून की रोटी जुटाने के लिए चमेली तंग हालातों के बीच हर रोज संघर्ष कर रही है। पथराई आंखों को आज भी पति का इंतजार है। घर की माली हालत ठीक नहीं होने से बच्चों की पढाई भी अधर में लटक गई। बच्चे अपने पिता के आने के इंतजार में दरवाजे की ओर टकटकी लगाए बैठे रहते हैं। घर के दरवाजे के बाहर जब भी किसी के कदमों की आहट सुनाई देती है, तो वे दौडकर गेट पर आकर उम्मीद भरी निगाहों से रास्ते में कदमों की आहट को तलाशते हैं, लेकिन हर बार निराशा ही हाथ लगती हैं। पिता के यूं अचानक लापता होने से उनकी सारी इच्छाएं व सपने दफन होकर रह गए। चमेली ने बताया कि उसका पति 24 दिसंबर 2019 की रात करीब 9 बजे बहन का लडका रामसिंह जयपुर जाने की कहकर अपने साथ लेकर गया था। अगले दिन जब उन्होंने फोन किया तो मोबाइल स्वीच ऑफ आया। रामसिंह से पूछने पर उसने बताया कि ट्रेन में उसे नींद आ गई थी। इस दौरान गिर्राज उठकर कहीं चला गया। इस संबध में चमेली ने कोतवाली थाने में पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई। लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट को फाइल में लगाकर हमेशा के लिए ठंडे बस्ते में डाल दिया है।ढूंढकर तो ले आएंगे, लेकिन खर्चा कौन देगा: पीडित ने बताया कि आलनपुर कोतवाली थाने में डेढ वर्ष पूर्व रिपोर्ट देने के बाद पुलिस ने रामसिंह से पूछताछ कर छोड दिया। न तो कॉल डिटेल निकलवाई और न ही रामसिंह से कडाई से पूछताछ की। पति को ढूंढकर लाने के लिए बार-बार आग्रह करने पर संबंधित जांच अधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि आपके पति को ढूंढकर तो लाएंगे, लेकिन खर्चा कौन देगा ? उसने बताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो पुलिस को दे सकें।
पॉजिटिव- आप प्रत्येक कार्य को उचित तथा सुचारु रूप से करने में सक्षम रहेंगे। सिर्फ कोई भी कार्य करने से पहले उसकी रूपरेखा अवश्य बना लें। आपके इन गुणों की वजह से आज आपको कोई विशेष उपलब्धि भी हासिल होगी।...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.