महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न (निवारण प्रतिषेध एवं प्रतितोषण) अधिनियम 2013 के तहत गठित आंतरिक परिवाद समिति की बैठक का आयोजन सीएमएचओ कार्यालय परिसर में किया गया।बैठक में डॉ. तेजराम मीणा सीएमएचओ, पीठासीन अधिकारी एवं औषधि नियंत्रण अधिकारी प्रियंका पसरीजा, सदस्य जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) आशीष गौतम, रामनिवासी वार्ड बॉय, राजकुमार अग्रवाल सचिव एनजीओ उपस्थित रहे। बैठक में पीठासीन अधिकारी प्रियंका पसरिजा द्वारा उपस्थित सदस्यों के साथ बैठक बिंदुओं के तहत चर्चा कर निर्णय लिए गए।
आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) ने बताया कि सेक्सुअल हेरसमेंट ऑफ वूमेन एट वर्क पैलेस एक्ट 2013 के तहत अब तक कोई भी शिकायत आंतरिक परिवाद समिति को प्राप्त नहीं हुई है।पूर्व में गठित आंतरिक परिवाद समिति की एक महिला सदस्य का ट्रांसफर हो जाने के कारण समिति में हुए रिक्त स्थान की पूर्ति के लिए कार्यालय में पद स्थापित अन्य महिला का चयन सदस्य के रूप में किया जाना है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.