पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
Install AppAds से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समर्पण निधि संग्रह अभियान समिति शहर परकोटा क्षेत्र सवाई माधोपुर के कार्यकारिणी सदस्यों व सभी आठों बस्तियों की टोली ने रविवार को जुलूस के रूप में गले में भगवा दुपट्टे डालकर व जयश्रीराम के उद्घोषो के साथ शहर के दंडवीर बालाजी परिसर से निधि संग्रह अभियान प्रारम्भ किया। इसके तहत सिनेमा गली चौराहा, मुख्य बाजार, सदर बाजार, टीबी क्लिनिक की गली, पुराना खंडार रोड, न्यू मार्केट, फल मण्डी होकर वैद्य आत्माराम जी की गली तथा सब्जी मण्डी में निधि संग्रह पश्चात नेहरु पार्क (पुरानी निजामत) चौराहे पर शाम पांच बजे अभियान का समापन हुआ।निधि सम्पर्क के दौरान ठेले-थड़ी सहित सभी छोटे-बड़े दुकानदारों सहित अब तक शेष रहे लोगों से 10,100 तथा 1000 कूपनों के माध्यम से आग्रह के साथ निधि समर्पण लिया। इसमें दुकानों पर मिले तथा कुछ ग्रामीण ग्राहकों ने भी स्वेच्छा जाहिर कर यथायोग्य निधि समर्पण भी किया। निधि संग्रह अभियान में शहर परकोटा क्षेत्र श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समर्पण निधि संग्रह अभियान समिति के संयोजक नरेन्द्र मोहन गौत्तम, अध्यक्ष जयसिंह भारद्वाज, सहसंयोजक विमल सैनी, मंत्री दीनदयाल मथुरिया, उपाध्यक्ष पप्पू पटोना, प्रकाश जैन, कोष प्रमुख प्रहलाद केदावत, राजेश श्रीवास्तव, राजेन्द्र तंवर, राजेश श्रीवास्तव, किन्नर समाज मुखिया सुनिता, मनमोहन गौत्तम, नरेन्द्र सैन, दीपक महेश्वरी, बलराम गोयल, अनिल गर्ग सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे। इसी तरह बजरिया क्षेत्र में भी श्रीरामजी की शोभायात्रा निकालकर निधि संग्रह अभियान चलाया गया।
मलारना स्टेशन पर कलश यात्रा के साथ शिवपुराण कथा शुरू
मलारना स्टेशन| ग्राम पंचायत चक बिलोली के कस्बे मलारना स्टेशन पर स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर परिसर में नव दिवसीय शिव पुराण कथा का आयोजन शुरू हुआ। आयोजन कमेटी से जुड़े राकेश कुमार एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ आचार्य कैलाश चन्द शास्त्री ने विधिवत रूप से शिवपुराण एवं ध्वज पूजन कर किया। इसके बाद श्री राधा कृष्ण मन्दिर से सुबह 11 बजे कलश यात्रा महिलाओं के मंगल गीतों एवं भगवान शिव के जयकारों के साथ रवाना होकर कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए श्री मंशापूर्ण मन्दिर परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान शिवचरण गुर्जर, ओमप्रकाश गुप्ता, चक बिलोली सरपंच जोरावर सिंह, जगदीश मलारना, चतरूलाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
पॉजिटिव- आज आर्थिक योजनाओं को फलीभूत करने का उचित समय है। पूरे आत्मविश्वास के साथ अपनी क्षमता अनुसार काम करें। भूमि संबंधी खरीद-फरोख्त का काम संपन्न हो सकता है। विद्यार्थियों की करियर संबंधी किसी समस्...
Copyright © 2020-21 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.